ETV Bharat / state

बस्ती: UP में कोरोना वायरस से पहली मौत, आइसोलेशन में मृतक के परिजन - कोरोनावायरस लक्षण

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में कोरोना वायरस से मौत का पहला मामला सामने आया, जहां वायरस के संक्रमण से 25 साल के युवक की मौत हो गई. वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कार्रवाई करते मृतक के परिवारवालों को हिरासत में ले लिया और बस्ती मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया.

UP में कोरोना वायरस से पहली मौत
UP में कोरोना वायरस से पहली मौत
author img

By

Published : Apr 1, 2020, 9:59 PM IST

बस्ती: उत्तर प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव से मौत का पहला मामला सामने आया है. कोरोना वायरस से संक्रमित 25 साल के युवक की गोरखपुर में मौत हो गई है. मृतक युवक का गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था. वह कुछ दिन पहले ही मुंबई से गोरखपुर आया था और तकरीबन महीने भर से बीमार चल रहा था. इस दौरान ज्यादा तबीयत खराब होने पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप का माहौल है.

UP में कोरोना वायरस से पहली मौत

वहीं एहतियात के तौर पर पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. कंपनीबाग, रोडवेज के अलावा जीआरएस इंटर कॉलेज के सामने गांधीनगर मार्ग की तरफ जाने वाले सड़क पर पाबंदी लगा दी गई है. मृतक के परिवार के सदस्यों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कब्जे में लिया. इन सभी को बस्ती मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है और सभी के सैंपल लिए गए हैं.

मृतक को रविवार को बस्ती से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. इस दौरान केजीएमयू से पॉजिटिव की रिपोर्ट आने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. कुछ ही देर में गांधीनगर और तुरकहिया में आला अफसर, स्वास्थ्य विभाग, नगर पालिका और पुलिस की टीम पहुंच गई. कोरोना मरीज मिलने की सूचना पर नगर पालिका टीम भी सक्रिय हो गई. यहां पालिका का निरोधक दस्ता घर-घर सैनिटाइज करने में जुट गया. पूरे मोहल्ले में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव होने लगा.

इसे भी पढ़ें- बस्ती: लॉकडाउन के चलते ठेले पर शव ले जाकर किया दाह संस्कार

बस्ती: उत्तर प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव से मौत का पहला मामला सामने आया है. कोरोना वायरस से संक्रमित 25 साल के युवक की गोरखपुर में मौत हो गई है. मृतक युवक का गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था. वह कुछ दिन पहले ही मुंबई से गोरखपुर आया था और तकरीबन महीने भर से बीमार चल रहा था. इस दौरान ज्यादा तबीयत खराब होने पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप का माहौल है.

UP में कोरोना वायरस से पहली मौत

वहीं एहतियात के तौर पर पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. कंपनीबाग, रोडवेज के अलावा जीआरएस इंटर कॉलेज के सामने गांधीनगर मार्ग की तरफ जाने वाले सड़क पर पाबंदी लगा दी गई है. मृतक के परिवार के सदस्यों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कब्जे में लिया. इन सभी को बस्ती मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है और सभी के सैंपल लिए गए हैं.

मृतक को रविवार को बस्ती से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. इस दौरान केजीएमयू से पॉजिटिव की रिपोर्ट आने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. कुछ ही देर में गांधीनगर और तुरकहिया में आला अफसर, स्वास्थ्य विभाग, नगर पालिका और पुलिस की टीम पहुंच गई. कोरोना मरीज मिलने की सूचना पर नगर पालिका टीम भी सक्रिय हो गई. यहां पालिका का निरोधक दस्ता घर-घर सैनिटाइज करने में जुट गया. पूरे मोहल्ले में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव होने लगा.

इसे भी पढ़ें- बस्ती: लॉकडाउन के चलते ठेले पर शव ले जाकर किया दाह संस्कार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.