बस्ती: कांग्रेस नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. इसको लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है. मगर इस बार भगवा पर दिये गये आपत्तिजनक बयान ने दिग्विजय सिंह की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. जिले में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और साहित्यकार राजेंद्र नाथ तिवारी, कांग्रेस नेता के इस बयान से आहत हुए और उन्होंने कोतवाली पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है.
बीजेपी नेता ने दिग्विजय सिंह के खिलाफ दर्ज कराया एफआईआर-
- बीजेपी नेता राजेंद्र नाथ तिवारी का आरोप है कि दिग्विजय सिंह ने कहा था कि भगवा पहनकर लोग दुष्कर्म कर रहे हैं.
- कांग्रेस नेता ने जय सियाराम के नारे पर भी अशोभनीय टिप्पणी की थी.
- बीजेपी नेता दिग्विजय सिंह के बयान से बेहद आहत हैं.
- बीजेपी नेता ने कहा कि देश की पहचान भगवा है.
- किसी के खराब कृत्य के लिए सनातन सभ्यता पर प्रश्न चिन्ह नहीं लगाया जा सकता है.
पढ़ें:- भाजपा में युवा कार्यकर्ता बन सकता है प्रधानमंत्री: स्वतंत्र देव सिंह
बता दें कि पिछले मंगलवार को भोपाल में आयोजित संत समागम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने भगवा पहनने वालों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.
मामले में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर धारा 295 ए और 505 (2) के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. शिकायतकर्ता बीजेपी नेता राजेन्द्र नाथ तिवारी पिछले लोकसभा चुनाव में टिकट के दावेदार थे.
-पंकज कुमार, एएसपी