बस्ती: जिले में सोमवार देर रात से हो रही बारिश गरीबों के घरों पर आफत साबित हो रही है. मिट्टी के बने कच्चे मकान भरभरा कर गिर रहे हैं. ताजा मामला हरैया थाना क्षेत्र का है, यहां 58 वर्षीय वृद्ध के उपर सोते वक्त मिट्टी की दिवार भरभराकर गिर गई, जिससे किसान की मौत हो गई.
- पूरा मामला हरैया थाना क्षेत्र के कोदई गांव का है.
- यहां तेज बारिश के कारण मिट्टी की मकान भरभराकर गिर गई.
- इस हादसे में 58 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई.
- घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
- एसडीएम जगदम्बा सिंह ने कहा कि किसान के परिजनों की हर सम्भव मदद की जाएगी.
अगर जांच में दैवीय आपदा पाई जाती है तो चार लाख का मुआवजा दिया जाएगा. सरकार की तरफ से जो भी मदद हो सकती है. हम मृतक किसान के परिजनों को दिलाने की कोशिश करेगें. आवास न मिलने की भी जांच की जाएगी. अगर वो 2011 वाली लिस्ट में होगा तो उसको आवास मिलना चाहिए था. सभी बिन्दुओं की जांच की जाएगी.
-जगदम्बा सिंह, एसडीएम, बस्ती