बस्ती: जैसे-जैसे त्योहार नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे मीठा जहर बेचने का काला कारोबार यानी नकली मिठाइयां बनाने वाले भी एक्टिव हो गए हैं. क्योंकि त्योहारी सीजन में सबसे ज्यादा मांग बाजार में मिठाइयों की होती है. जिसको देखते हुए नकली मिठाई कारोबारी अपने मोटे मुनाफे के चक्कर में त्योहारी सीजन को देखते हुए अपना सारा माल बाजार में खपाना चाहते हैं. लेकिन प्रशासन के हरकत में आ जाने से इन कारोबारियों की मंशा पर पानी फिर गया है.
दरअसल शहर में स्थित मरवटिया में नकली मिठाई बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. यहां पर ADM और SDM की संयुक्त छापामारी में इस फैक्ट्री का खुलासा हुआ था, इस छापेमारी में फूड विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे. जिन्होंने फैक्ट्री में बन रही मिठाइयों की जांच की तो पाया कि मिठाइयां पूरी तरह से नकली हैं. जिसके बाद फूड विभाग के अधिकारियों ने सभी बनी हुई मिठाइयों का सैंपल लिया तो दंग रह गए. गोदाम में ज्यादातर मिठाईयां नकली थीं, जिसके बाद विभाग के लोगों ने उन मिठाइयों को नष्ट कर दिया ताकि उसका प्रयोग बाजार में न हो सके.
यह भी पढ़ें- ललितपुर पहुंची प्रियंका गांधी, मृतक किसान के परिवार से करेगी मुलाकात
जानकारी देते हुए मुख्य खाद सुरक्षा अधिकारी सुशील मिश्रा ने बताया कि दीपावली त्योहार को देखते हुए यह अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें मरवटिया स्थित मिठाई कारखाने की छापा मारा गया तो प्रथम दृष्टया जो मिठाइयां बनी मिली, संदेह है कि वह नकली हैं. फिलहाल, इन मिठाईयों के सैंपल लेकर लखनऊ भेजे जा रहे हैं, रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी. वहीं, जो लाखों की नकली मिठाइयां बनी हैं उसे नष्ट कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह के अभियान चलाए जाते रहेंगे.