बस्ती : जिले की पुलिस ने बुधवार को फर्जी दारोगा को गिरफ्तार किया है. फर्जी दारोगा बना व्यक्ति वर्दी का रौब जमाकर 2 वर्षों से लोगों से ठगी कर रहा था. गिरफ्तार किए गए ठग का नाम सत्यम तिवारी है, वह आजमगढ़ जिले का निवासी है. बुधवार को बस्ती पुलिस की SOG व हरैया पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर फर्जी दरोगा को नेशनल हाईवे पर बडहरकला गांव के पास दबोच लिया.
इस संबंध में सीओ हरैया शेषमणि उपाध्याय ने बताया कि नेशनल हाईवे के किनारे बडहरकला गांव के पास पुलिस टीम ने एक नीली बत्ती लगी डिजायर गाड़ी को रोका, तो उसमे एक व्यक्ति फर्जी वर्दी पहने हुए मिला. जिसका नाम सत्यम तिवारी है, वह आजमगढ़ का रहने वाला है. गाड़ी की तलाशी लेने पर 2 वायरलेस सेट 14 एटीएम, 2 जोड़ी पुलिस की वर्दी, 2 मोबाइल, एक पेनड्राइव व पुलिस का परिचय पत्र बरामद हुआ है.
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने पुलिस की वर्दी लखनऊ से खरीदी थी. आरोपी सत्यम लगभग 2 वर्षों से फर्दी पुलिस की वर्दी पहनकर चल रहा था. वर्दी के बल पर वह लोगों को रौब दिखाकर पैसे ऐंठता था. सीओ हरैया शेषमणि उपाध्याय ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त पर सुसंगत धाराओं मे मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया गया है.
इसे पढ़ें- यूपी ATS के हत्थे चढ़े रोहिंग्या रैकेट से जुड़े चार बांग्लादेश व म्यामांर के नागरिक