बस्तीः बस्ती डीडीसी कोर्ट में वकीलों को एक वकील को पकड़ लिया और उस पर बिना रजिस्ट्रेशन के प्रैक्टिस का आरोप लगाते हुए फर्जी वकील बता दिया. हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने वकील ओंकारनाथ यादव को पकड़ कर कोतवाली ले गई, जहां पर आरोपी वकील कोई कागजात नहीं दिखा सका. पुलिस ने शांति भंग में चालान करते हुए वकील को जेल भेज दिया है. सूचना के अनुसार ओंकारनाथ यादव आरटीआई एक्टिविस्ट हैं और एक साल से डीडीसी कोर्ट में जमीन के एक मामले में वकील बन कर प्रैक्टिस कर रहे थे.
पकड़े गए वकील ओंकारनाथ यादव ने सीआरओ अनीता यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'उन्होंने मेरे क्लाइंट का 50 बीघा जमीन दूसरे के नाम कर दिया है. हमने सभी एविडेंस लगाए रिकॉल लगाया, सुप्रीम कोर्ट में 27 सेशन की फाइल लगाई, सुप्रीम कोर्ट ने 3 जनवरी को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हियरिंग की डेट लगाई है, जिससे यह बौखला गई हैं और बार एसोसिएशन के लोगों को बुलाकर हम को अरेस्ट करा दिया. चाहे मुझे फांसी हो जाए अपने क्लाइंट को उस की 50 बीघा जमीन दिलाना है, अगर मैं प्रैक्टिस नहीं करता तो मेरे लेटर पर सुप्रीम कोर्ट हियरिंग करता'.
सीओ सार्थक सेंगर ने बताया कि डीडीसी कोर्ट में आरटीआई एक्टिविस्ट ओंकारनाथ यादव अपने आपको वकील बता रहे थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें पकड़कर शांति भंग में चालान किया है, आगे विधिक कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ेंः दूसरों के सर्टिफिकेट पर नौकरी कर रहीं दो टीचर बर्खास्त, बीएसए ने वेतन रिकवरी के दिए निर्देश