ETV Bharat / state

बस्ती: आबकारी टीम ने अवैध शराब की भट्टी पर मारा छापा, कई क्विंतल लहन और कच्ची शराब नष्ट - basti dm ashutosh niranjan

यूपी के बस्ती में डीएम के निर्देश पर आबकारी विभाग ने अवैध शराब की भट्टी पर छापा मारा. छापा के दौरान टीम को कई क्विंतल लहन और कच्ची शराब बरामद हुए, जिसे वहीं नष्ट कर दिया गया.

etv bharat
मामले की जानकारी देते आबकारी इंस्पेक्टर
author img

By

Published : Dec 13, 2019, 8:14 AM IST

बस्ती: जिले के हर्रेया तहसील के माझा इलाके में चल रही अवैध शराब की भट्टी पर गुरुवार को आबकारी विभाग ने छापा मारा. छापा के दौरान कई क्विंतल लहन और कच्ची शराब नष्ट किया गया. वहीं कार्रवाई के दौरान टीम ने अवैध रूप से धधक रही शराब की भट्टी को भी नष्ट कर दिया.

मामले की जानकारी देते आबकारी इंस्पेक्टर.

अवैध शराब की भट्टी पर आबकारी विभाग ने मारा छापा
गुरुवार को जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन के निर्देश पर आबकारी विभाग की टीम ने हर्रेया तहसील में धधक रही अवैध शराब की भट्टी पर छापा मारा और बरामद हुए कई क्विंतल लहन सहित कच्ची शराब नष्ट किया. काफी दिनों से चल रहे अवैध शराब की भट्टी की भनक आबकारी विभाग को नहीं थी.

नहीं बंद हो रही अवैध शराब की भट्टियां
हर्रेया तहसील में पिछले दिनों के रिकॉर्ड में आबकारी विभाग ने दबिश देकर अवैध शराब की भट्टियों पर कार्रवाई की, लेकिन आए दिन भट्टियां धधकती ही रहती हैं.

इसे भी पढ़ें:- बस्ती: अलग-अलग सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत

हमारी टीम ने परशुराम थाना क्षेत्र के ग्राम बेनी नगर और महेशपुर में दबिश दी तो वहां पर टीम ने बरामद हुए लगभग 40 लीटर कच्ची शराब और 30 क्विंतल महुवा लहन नष्ट किया गया. वहीं हर्रेया तहसील में भी छापा मारकर बरामद हुए कच्ची लहन को नष्ट किया गया.
-बृजेश कुमार, आबकारी इंस्पेक्टर

बस्ती: जिले के हर्रेया तहसील के माझा इलाके में चल रही अवैध शराब की भट्टी पर गुरुवार को आबकारी विभाग ने छापा मारा. छापा के दौरान कई क्विंतल लहन और कच्ची शराब नष्ट किया गया. वहीं कार्रवाई के दौरान टीम ने अवैध रूप से धधक रही शराब की भट्टी को भी नष्ट कर दिया.

मामले की जानकारी देते आबकारी इंस्पेक्टर.

अवैध शराब की भट्टी पर आबकारी विभाग ने मारा छापा
गुरुवार को जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन के निर्देश पर आबकारी विभाग की टीम ने हर्रेया तहसील में धधक रही अवैध शराब की भट्टी पर छापा मारा और बरामद हुए कई क्विंतल लहन सहित कच्ची शराब नष्ट किया. काफी दिनों से चल रहे अवैध शराब की भट्टी की भनक आबकारी विभाग को नहीं थी.

नहीं बंद हो रही अवैध शराब की भट्टियां
हर्रेया तहसील में पिछले दिनों के रिकॉर्ड में आबकारी विभाग ने दबिश देकर अवैध शराब की भट्टियों पर कार्रवाई की, लेकिन आए दिन भट्टियां धधकती ही रहती हैं.

इसे भी पढ़ें:- बस्ती: अलग-अलग सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत

हमारी टीम ने परशुराम थाना क्षेत्र के ग्राम बेनी नगर और महेशपुर में दबिश दी तो वहां पर टीम ने बरामद हुए लगभग 40 लीटर कच्ची शराब और 30 क्विंतल महुवा लहन नष्ट किया गया. वहीं हर्रेया तहसील में भी छापा मारकर बरामद हुए कच्ची लहन को नष्ट किया गया.
-बृजेश कुमार, आबकारी इंस्पेक्टर

Intro:रिपोर्ट - सतीश श्रीवास्तव
बस्ती यूपी
मो -9889557333

स्लग - धधक रही है कच्ची की भट्ठी!

एंकर - कच्ची शराब पीने से भले ही मौत होती रहे लेकिन इस कारोबार को प्रदेश में रोकना नामुमकिन है, जिले में माझा इलाके में कच्ची की भट्ठी बेधढक धधक रही है, और शासन को गुमराह करने के लिए थोड़ी कार्यवाही कर पीठ थप थपा ली जाती है, बस्ती में जिला अधिकारी आशुतोष निरंजन के निर्देश पर अब आबकारी विभाग की नींद खुली है, आबकारी की टीम ने हर्रेया तहशील में काफी दिनों से चल रही अवैध दारू की भट्टी पर कार्रवाई की, कई कुंतल लहन और कच्ची शराब नष्ट किया गया, लेकिन इस कार्यवाही में पुलिस कोई भी कारोबारी नहीं मिला, छापेमारी की कार्रवाई के दौरान टीम ने अवैध रूप से काफी दिनों से धधक रही अवैध दारू की भट्टी को तोड़ दिया, ये धंधा काफी दिन से चल रहा था और इसकी आबकारी टीम को भनक तक नहीं थी। ये पूरा वाकया आबाकारी टीम पर भी सवालिया निशान खड़े करता है। आखिर इस प्रकार जिले में कब तक इस तरह की दारू की भट्टियों का कारोबार चलता रहेगा। यह अपने आप मे एक गंभीर विषय है। आए दिन कच्ची दारू के पीने से आए दिन कहीं न कहीं घटनाएं होती रहती है। वैसे तो इस मामले में हर्रेया तहशील में पिछले दिनों का अगर रिकॉर्ड देखा जाए तो आबकारी विभाग के द्वारा दर्जनों जगहों पर दबिश देकर दारू भाट्टियों पर कार्यवाही की गई, लेकिन इसके बावजूद भी यहां पर आए दिन कहीं ना कहीं दारू भट्टी धधकती रहती है।


Body:वहीं, जब इस मामले को लेकर आबकारी इंस्पेक्टर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमारी टीम के द्वारा परशुराम थाना क्षेत्र के ग्राम बेनी नगर और महेशपुर में दबिश दी गयी तो वहां पर हमारी टीम के द्वारा लगभग 40 लीटर कच्ची शराब और लगभग 30 कुंतल महुवा लहन नष्ट किया गया।

बाइट - बृजेश कुमार,,,,,,, आबकारी इंस्पेक्टर


बस्ती यूपी


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.