बस्ती: जनपद में जिला आबकारी विभाग की टीम ने जहरीली शराब के खिलाफ अभियान चला कर 20 कुंतल लहन और 50 लीटर जहरीली शराब को नष्ट किया. परसरामपुर थाना क्षेत्र में काफी समय से जहरीली शराब बनाने की सूचना मिल रही थी. डीएम के निर्देश पर आबकारी विभाग की टीम ने परसरामपुर थाना क्षेत्र के चार गांवों में छापेमारी की. आबकारी विभाग के छापेमारी से जहरीली शराब बनाने वालों में हड़कम्प मच गया और मौके से फरार हो गए.
अवैध शराब के भठ्ठे पकड़ाए
- मामला जनपद के परसरामपुर थाना क्षेत्र का है.
- क्षेत्र के माझा इलाके में जहरीली शराब बनाने का कारोबार पिछले कई दिनों से हो रहा था.
- शुक्रवार को आबकारी विभाग की टीम ने अभियान चला कर क्षेत्र में छापेमारी की.
- आबकारी विभाग की टीम को देखकर अवैध शराब कारोबारी भाग निकले.
- टीम ने मौके से 20 कुंतल लहन और 50 किलो जहरीली शराब बरामद कर उसे नष्ट किया.
परसरामपुर थाना क्षेत्र के माझा इलाके में जहरीली शराब बनाने का काम हो रहा था, जिसके बाद जब हमारी टीम माझा में छापेमारी के लिए जा रही थी, गाड़ियों को दूर से देख कर शराब बनाने वाले फरार हो गए. अवैध शराब बनाने की सबसे ज्यादा सूचना परसरामपुर और छावनी थाना क्षेत्रों से आ रही है, उस को देखते हुए लगातार छापेमारी की जाएगी.
- नवीन कुमार सिंह, जिला आबकारी अधिकारी