ETV Bharat / state

बस्ती में मुठभेड़, 25 हजार इनामी बदमाश और एक सिपाही को लगी गोली - gangster arrested in basti

यूपी के बस्ती जिले में पुलिस टीम और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़. मुठभेड़ में बदमाश और एक सिपाही गोली लगने से घायल. घायल बदमाश पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था.

बस्ती में मुठभेड़
बस्ती में मुठभेड़
author img

By

Published : Dec 19, 2021, 12:49 PM IST

बस्तीः एसपी आशीष श्रीवास्तव के नेतृत्व में पैकोलिया पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में 25 हजार इनामी बदमाश सुभाष चौधरी को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है. पैकोलिया थाना क्षेत्र के महादेवा श्मशान घाट के पास मुखबिर की सूचना पर पैकोलिया पुलिस और एसओजी टीम ने बदमाश सुभाष चौधरी को रविवार की भोर में लगभग 4:30 बजे घेराबंदी कर गिरफ्तार करने की कोशिश की.

बस्ती में मुठभेड़.

इस पर बदमाश सुभाष चौधरी ने पुलिस टीम पर तमंचा से फायरिंग कर दी, जिसमें सिपाही निर्भय कुमार के पैर में गोली लगी. जबकि पुलिस के जवाबी फायरिंग में बदमाश सुभाष चौधरी के पैर में भी गोली लग गई. इसके बाद पुलिस ने बदमाश सुभाष चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बदमाश और सिपाही को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी गौर भर्ती कराया. यहां दोनों की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल बस्ती के लिए रेफर कर दिया. घायलों का इलाज जिला अस्पताल बस्ती में चल रहा है.

इसे भी पढ़ें-बागपत: यूपी पुलिस का फर्जी सिपाही गिरफ्तार, वर्दी की धौंस दिखा करता था वसूली

एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि पिपराकाजी निवासी सुभाष चौधरी गुंडा एक्ट व अन्य मामलों मे दो माह से फरार चल रहा था और उसके ऊपर 25 हजार का इनाम घोषित था. एसपी ने बताया कि रविवार को भोर में पुलिस टीम और बदमाश सुभाष चौधरी में मुठभेड़ हो गई. जिसमें बदमाश के साथ एक सिपाही भी गोली लगने से घायल हो गया है. उन्होंने बताया कि बदमाश सुभाष चौधरी के पास से बिना नंबर का एक बाइक, एक तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं. एसपी ने बताया कि जल्द ही बदमाश की संपत्ति भी कुर्क की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बस्तीः एसपी आशीष श्रीवास्तव के नेतृत्व में पैकोलिया पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में 25 हजार इनामी बदमाश सुभाष चौधरी को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है. पैकोलिया थाना क्षेत्र के महादेवा श्मशान घाट के पास मुखबिर की सूचना पर पैकोलिया पुलिस और एसओजी टीम ने बदमाश सुभाष चौधरी को रविवार की भोर में लगभग 4:30 बजे घेराबंदी कर गिरफ्तार करने की कोशिश की.

बस्ती में मुठभेड़.

इस पर बदमाश सुभाष चौधरी ने पुलिस टीम पर तमंचा से फायरिंग कर दी, जिसमें सिपाही निर्भय कुमार के पैर में गोली लगी. जबकि पुलिस के जवाबी फायरिंग में बदमाश सुभाष चौधरी के पैर में भी गोली लग गई. इसके बाद पुलिस ने बदमाश सुभाष चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बदमाश और सिपाही को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी गौर भर्ती कराया. यहां दोनों की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल बस्ती के लिए रेफर कर दिया. घायलों का इलाज जिला अस्पताल बस्ती में चल रहा है.

इसे भी पढ़ें-बागपत: यूपी पुलिस का फर्जी सिपाही गिरफ्तार, वर्दी की धौंस दिखा करता था वसूली

एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि पिपराकाजी निवासी सुभाष चौधरी गुंडा एक्ट व अन्य मामलों मे दो माह से फरार चल रहा था और उसके ऊपर 25 हजार का इनाम घोषित था. एसपी ने बताया कि रविवार को भोर में पुलिस टीम और बदमाश सुभाष चौधरी में मुठभेड़ हो गई. जिसमें बदमाश के साथ एक सिपाही भी गोली लगने से घायल हो गया है. उन्होंने बताया कि बदमाश सुभाष चौधरी के पास से बिना नंबर का एक बाइक, एक तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं. एसपी ने बताया कि जल्द ही बदमाश की संपत्ति भी कुर्क की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.