ETV Bharat / state

बस्ती में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने 3 गोतस्करों को किया गिरफ्तार - theft of cattle in basti

बस्ती जिले में पुलिस गोतस्करों को ढूंढ-ढूंढ कर सरकारी गोली का निशाना बना रही है. सड़कों के बाहर घूम रहे या पशु पालकों के घरों के बाहर बंधे गोवंश की चोरी कर उनकी खरीद फरोख्त करने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है.

etv bharat
बस्ती में पुलिस और गोतस्करों के बीच मुठभेड़
author img

By

Published : Jun 15, 2022, 4:04 PM IST

बस्तीः जिले में पुलिस ने गोवंश की चोरी कर उनको बेचने वाले गिरोह का खुलासा किया है. नगर थाना क्षेत्र में बुधवार को एनकाउंटर के बाद तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मुठभेड़ में एक सिपाही को भी गोली लगी है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. थानाध्यक्ष नगर धर्मेंद्र कुमार तिवारी व प्रभारी एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम गजेन्द्र सिंह की संयुक्त कार्रवाई की.

एसपी आशीष श्रीवास्तव

पुलिस मुठभेड़ के बाद 3 गोतस्करों को बक्सर व भौसिंहपुर के बीच जाने वाले मार्ग के पास बगीचे से गिरफ्तार किया गया है. गोतस्कर बागीचे में पशुओं को पिकप में लाद रहे थे, तभी पुलिस टीम को देखकर फायरिंग कर दी, जिसमें एक गोली सिपाही इशांत के हाथ को छूते हुए निकल गयी. वहीं, एक गोली थानाध्यक्ष नगर के बुलेट-प्रूफ जैकेट पर लगी.

पढ़ेंः गोशाला में अव्यवस्था, गोवंशों को नहीं मिल रहा चारा-पानी

पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में की गई जवाबी फायरिंग में गोतस्कर शमशुलहुदा उर्फ शमशुदोहा पुत्र शफीक आलम के पैर में गोली लगी, जिससे वह मौके पर गिर गया. वहीं, अन्य तीन अभियुक्त भागने का प्रयास करने लगे, जिसमें 2 तस्करों को दौड़ाकर खेत में पकड़ लिया गया और एक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकला. इस मुठभेड़ के बाद गोतस्करों के पास से कई अवैध असलहे और एक पिकअप गोवंश बरामद हुए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बस्तीः जिले में पुलिस ने गोवंश की चोरी कर उनको बेचने वाले गिरोह का खुलासा किया है. नगर थाना क्षेत्र में बुधवार को एनकाउंटर के बाद तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मुठभेड़ में एक सिपाही को भी गोली लगी है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. थानाध्यक्ष नगर धर्मेंद्र कुमार तिवारी व प्रभारी एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम गजेन्द्र सिंह की संयुक्त कार्रवाई की.

एसपी आशीष श्रीवास्तव

पुलिस मुठभेड़ के बाद 3 गोतस्करों को बक्सर व भौसिंहपुर के बीच जाने वाले मार्ग के पास बगीचे से गिरफ्तार किया गया है. गोतस्कर बागीचे में पशुओं को पिकप में लाद रहे थे, तभी पुलिस टीम को देखकर फायरिंग कर दी, जिसमें एक गोली सिपाही इशांत के हाथ को छूते हुए निकल गयी. वहीं, एक गोली थानाध्यक्ष नगर के बुलेट-प्रूफ जैकेट पर लगी.

पढ़ेंः गोशाला में अव्यवस्था, गोवंशों को नहीं मिल रहा चारा-पानी

पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में की गई जवाबी फायरिंग में गोतस्कर शमशुलहुदा उर्फ शमशुदोहा पुत्र शफीक आलम के पैर में गोली लगी, जिससे वह मौके पर गिर गया. वहीं, अन्य तीन अभियुक्त भागने का प्रयास करने लगे, जिसमें 2 तस्करों को दौड़ाकर खेत में पकड़ लिया गया और एक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकला. इस मुठभेड़ के बाद गोतस्करों के पास से कई अवैध असलहे और एक पिकअप गोवंश बरामद हुए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.