बस्तीः जिले में पुलिस ने गोवंश की चोरी कर उनको बेचने वाले गिरोह का खुलासा किया है. नगर थाना क्षेत्र में बुधवार को एनकाउंटर के बाद तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मुठभेड़ में एक सिपाही को भी गोली लगी है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. थानाध्यक्ष नगर धर्मेंद्र कुमार तिवारी व प्रभारी एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम गजेन्द्र सिंह की संयुक्त कार्रवाई की.
पुलिस मुठभेड़ के बाद 3 गोतस्करों को बक्सर व भौसिंहपुर के बीच जाने वाले मार्ग के पास बगीचे से गिरफ्तार किया गया है. गोतस्कर बागीचे में पशुओं को पिकप में लाद रहे थे, तभी पुलिस टीम को देखकर फायरिंग कर दी, जिसमें एक गोली सिपाही इशांत के हाथ को छूते हुए निकल गयी. वहीं, एक गोली थानाध्यक्ष नगर के बुलेट-प्रूफ जैकेट पर लगी.
पढ़ेंः गोशाला में अव्यवस्था, गोवंशों को नहीं मिल रहा चारा-पानी
पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में की गई जवाबी फायरिंग में गोतस्कर शमशुलहुदा उर्फ शमशुदोहा पुत्र शफीक आलम के पैर में गोली लगी, जिससे वह मौके पर गिर गया. वहीं, अन्य तीन अभियुक्त भागने का प्रयास करने लगे, जिसमें 2 तस्करों को दौड़ाकर खेत में पकड़ लिया गया और एक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकला. इस मुठभेड़ के बाद गोतस्करों के पास से कई अवैध असलहे और एक पिकअप गोवंश बरामद हुए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप