ETV Bharat / state

Eduleaders Award Ceremony : एडुलीडर्स अवार्ड से सम्मानित किए जाएंगे 150 शिक्षक

लखनऊ में अगले महीने कार्यक्रम हाेना है. इसमें प्रदेश के अलग-अलग जिलाें में कार्य कर रहे हाेनहार शिक्षकाें काे एडुलीडर्स अवार्ड (Eduleaders Award) दिया जाएगा.

लखनऊ में 150 शिक्षकाें काे सम्मानित किया जाएगा.
लखनऊ में 150 शिक्षकाें काे सम्मानित किया जाएगा.
author img

By

Published : Jan 28, 2023, 10:52 AM IST

बस्ती : लखनऊ के उद्यमिता विकास संस्थान के ऑडिटोरियम में 4 फरवरी काे एडुलीडर्स अवार्ड सेरेमनी 2022-23 का आयाेजन किया जाएगा. इसमें प्रदेश के 75 जनपदों में उल्लेखनीय कार्य कर रहे 150 चयनित शिक्षकाें काे सम्मानित किया जाएगा.

महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने सभी बीएसए को इस संबंध में पत्र जारी किया है. पत्र के अनुसार परिषदीय शिक्षकों के स्वप्रेरित, ऊर्जावान एवं टेक्नोसेवी स्वतः स्फूर्ति समूह की ओर से उद्यमिता विकास संस्थान लखनऊ के ऑडिटोरियम में 4 काे "निपुण भारत शैक्षिक गुणवत्ता सेमिनार एवं एडुलीडर्स यूपी अवार्ड" कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

टीम एडुलीडर्स की ओर से प्रदेश के सभी जनपदों में सराहनीय कार्य कर रहे चयनित 150 शिक्षकों को एडुलीडर्स यूपी अवार्ड दिया जाएगा. इस कार्यक्रम के आयोजन को लेकर महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को 150 शिक्षकों की सूची जारी की है. महानिदेशक ने सभी बीएसए से चयनित शिक्षकाें काे कार्यक्रम में शामिल कराने के लिए निर्देशित किया है.

बता दें कि स्वप्रेरित, ऊर्जावान एवं टेक्नोसेवी स्वतः स्फूर्ति समूह शिक्षकाें का समूह है. इसका नेतृत्व बस्ती जिले के राष्ट्रपति पदक प्राप्त शिक्षक डॉ सर्वेष्ट मिश्र करते हैं. यह समूह शिक्षकों के व्यावसायिक क्षमता वृद्धि, सराहनीय कार्य, बच्चों के लर्निंंग आउटकम को सुनिश्चित करने वाले प्रदेश के सभी जिलाें से 150 शिक्षकों का चयन कर उन्हें सम्मानित करने का काम करता है.

यह समूह सभी 75 जनपदों में अपने वाट्सप समूहों, फेसबुक कुटुंब पेज, वेबसाइट के माध्यम से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए ऑनलाइन शैक्षणिक सामग्री, निपुण भारत वर्कशीट, ज्ञान गंगा ब्लैकबोर्ड संदेश, संस्कार, बूझ भाई बूझ, बाल सवाल और शब्द संग्रह संदेश प्रेषित करता है. शिक्षकों की क्षमता संवर्धन के लिए समय-समय पर ऑनलाइन वेबिनार, गोष्ठी आदि कार्यक्रमाें में सहयोगी के रूप में प्रतिभाग करता है. इस साल भी 150 शिक्षकों काे एडुलीडर्स अवार्ड राजधानी में महानिदेशक और अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा प्रदान किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : शिवहर्ष किसान डिग्री कॉलेज के एलुमिनी मीट में विदेश से पहुंचे पूर्व छात्र, कहीं यह बातें

बस्ती : लखनऊ के उद्यमिता विकास संस्थान के ऑडिटोरियम में 4 फरवरी काे एडुलीडर्स अवार्ड सेरेमनी 2022-23 का आयाेजन किया जाएगा. इसमें प्रदेश के 75 जनपदों में उल्लेखनीय कार्य कर रहे 150 चयनित शिक्षकाें काे सम्मानित किया जाएगा.

महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने सभी बीएसए को इस संबंध में पत्र जारी किया है. पत्र के अनुसार परिषदीय शिक्षकों के स्वप्रेरित, ऊर्जावान एवं टेक्नोसेवी स्वतः स्फूर्ति समूह की ओर से उद्यमिता विकास संस्थान लखनऊ के ऑडिटोरियम में 4 काे "निपुण भारत शैक्षिक गुणवत्ता सेमिनार एवं एडुलीडर्स यूपी अवार्ड" कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

टीम एडुलीडर्स की ओर से प्रदेश के सभी जनपदों में सराहनीय कार्य कर रहे चयनित 150 शिक्षकों को एडुलीडर्स यूपी अवार्ड दिया जाएगा. इस कार्यक्रम के आयोजन को लेकर महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को 150 शिक्षकों की सूची जारी की है. महानिदेशक ने सभी बीएसए से चयनित शिक्षकाें काे कार्यक्रम में शामिल कराने के लिए निर्देशित किया है.

बता दें कि स्वप्रेरित, ऊर्जावान एवं टेक्नोसेवी स्वतः स्फूर्ति समूह शिक्षकाें का समूह है. इसका नेतृत्व बस्ती जिले के राष्ट्रपति पदक प्राप्त शिक्षक डॉ सर्वेष्ट मिश्र करते हैं. यह समूह शिक्षकों के व्यावसायिक क्षमता वृद्धि, सराहनीय कार्य, बच्चों के लर्निंंग आउटकम को सुनिश्चित करने वाले प्रदेश के सभी जिलाें से 150 शिक्षकों का चयन कर उन्हें सम्मानित करने का काम करता है.

यह समूह सभी 75 जनपदों में अपने वाट्सप समूहों, फेसबुक कुटुंब पेज, वेबसाइट के माध्यम से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए ऑनलाइन शैक्षणिक सामग्री, निपुण भारत वर्कशीट, ज्ञान गंगा ब्लैकबोर्ड संदेश, संस्कार, बूझ भाई बूझ, बाल सवाल और शब्द संग्रह संदेश प्रेषित करता है. शिक्षकों की क्षमता संवर्धन के लिए समय-समय पर ऑनलाइन वेबिनार, गोष्ठी आदि कार्यक्रमाें में सहयोगी के रूप में प्रतिभाग करता है. इस साल भी 150 शिक्षकों काे एडुलीडर्स अवार्ड राजधानी में महानिदेशक और अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा प्रदान किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : शिवहर्ष किसान डिग्री कॉलेज के एलुमिनी मीट में विदेश से पहुंचे पूर्व छात्र, कहीं यह बातें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.