बस्तीः अचानक प्राथमिक विद्यालय पहुंचे मंत्री जी को एक बच्चे ने प्रदेश के सभी जिलों के नाम एक बार मे बिना देखे सुना दिया, जिससे मंत्री जी प्रभावित हो गए. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित प्रधानाध्यापक डॉ. सर्वेष्ट मिश्र के प्रयासों की सराहना की.
पढ़ेंः-बस्ती: कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में DM का औचक निरीक्षण, BSA तलब
विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ. सर्वेष्ट मिश्र ने बताया कि शिक्षा मंत्री ने अचानक पहुंचकर विद्यालय का जायजा लिया. वह बहुत प्रभावित हुए हैं. उन्होंने कहा कि यह विद्यालय योगी सरकार के कायाकल्प योजना का उत्कृष्ट उदाहरण है. अन्य विद्यालयों और शिक्षकों को भी इसका अनुसरण करना चाहिए. उन्होंने बताया कि शिक्षा मंत्री क्लास एक के छात्र दीपेंद्र के साथ फोटो भी खिंचवाई.
बता दें कि, शिक्षक सर्वेष्ट मिश्र नवाचार के लिए देश में जाने जाते हैं. शिक्षामंत्री ने विद्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक डॉ. सर्वेष्ट और बच्चों के हौसले को बढ़ाया है.