बस्तीः जिले के रहने वाले धर्मेंद्र कुमार का इन दिनों गोविंदा स्टाइल में डांस सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. सोशल साइट्स पर इनकी फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ती जा रही है. धर्मेंद्र कुमार बॉलीवुड फिल्म स्टार गोविंदा के फैन हैं. धर्मेंद्र की कद काठी और डांस का अंदाज गोविंदा से काफी हद तक मिलता-जुलता है. सोशल मीडिया पर इन दिनों के इनके डांस का वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है.
बस्ती जिले के महाराजगंज कस्बे में रहने वाले धर्मेंद्र कुमार पेशे से दवा व्यवसाई हैं. मीडिया से बातचीत करते हुए धर्मेंद्र ने बताया कि उन्हें बचपन से ही बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा के बहुत बड़े फैन हैं. गोविंदा स्टाइल में डांस करना बहुत ही अच्छा लगता था. गोविंदा की फिल्में देखना और उनकी तरह से डांस करना उन्हें काफी पसंद था. धीरे-धीरे गोविंदा के प्रति उनकी यह दीवानगी बढ़ती चली गई. जिसने उन्हें सोशल मीडिया पर पहचान दिला दी. गोविंदा की तरह डांस करना, गोविंदा की तरह चलना और गोविंदा के जैसे कपड़े पहनना लोगों को खूब पसंद आता है.
बता दें कि धर्मेंद्र सुर्खियों में तब आए जब वह अपनी भांजी की शादी में वह शामिल होने गए थे. लोगों के कहने पर वह शादी के स्टेज पर चढ़ गए और गोविंदा के गाने पर उन्हीं के अंदाज में डांस करने लगे. इसी दौरान किसी ने उनके डांस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया. जिससे वह देखते ही देखते डुप्लीकेट गोविंदा के नाम से वायरल हो गए. इसके बाद उन्हें कई लोगों ने अपने कार्यक्रमों में बुलाना शुरू कर दिया. कार्यक्रम में वो अपना डांस दिखाकर लोगों की खूब वाहवाही बटोरते हैं.
धर्मेंद्र ने कहा कि "वे सुपरस्टार गोविंदा को अपना आदर्श मानते हैं और कहते हैं आज मैं जो भी हूं सिर्फ और सिर्फ उन्हीं के वजह से हूं. आगे उन्होंने बताया कि मैं उनका फैन नंबर वन हूं और मेरी यही ख्वाहिश है कि मैं बॉलीवुड स्टार गोविंदा के साथ डांस करूं.
ये भी पढ़ेंः Aligarh Mahotsav 2023: अजय हुड्डा ने मचायी धूम, हरियाणवी गाने पर दर्शक भी झूमे