ETV Bharat / state

कोरोनिल के नाम पर देश को गुमराह कर रहे हैं रामदेव: डॉक्टर अय्यूब - पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अय्यूब

यूपी के बस्ती जिले में पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अय्यूब ने बाबा रामदेव पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि इस महामारी में बाबा रामदेव देश को गुमराह करने का काम कर रहे हैं.

basti news
पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अय्यूब
author img

By

Published : Jun 28, 2020, 10:48 PM IST

बस्ती: पूरा देश इस वक्त दो बड़ी समस्याओं से जूझ रहा है. एक तो कोरोना महामारी और दूसरा भारत और चीन की सीमा पर लगातार तनातनी का माहौल. ऐसे में इन दोनों मुद्दों पर सभी की नजर बनी हुई है. ऐसे में अब बाबा रामदेव की कोरोनिल दवा आने के बाद राजनीतिक बयानबाजी और भी तेज हो गई है. विपक्ष सरकार को कहीं चीन के खिलाफ रणनीति को लेकर घेर रहा है तो अब रामदेव पर भी देश को गुमराह करने का आरोप लगा रहा है.

इस कड़ी में बस्ती पहुंचे पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अय्यूब ने देशहित के मुद्दों पर बात करते हुए कहा कि आज चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा किया है. इसका बदला लेने के लिए सरकार को पूरी तरह से सैन्य तैयारियां कर लेनी चाहिए. साथ ही चाइना से लड़ने की काबिलियत भी बढ़ानी जानी चाहिए.

चाइनीज सामान के बहिष्कार से अर्थव्यवस्था को होगा नुकसान
उन्होंने कहा कि आज देश की जनता को नुकसान पहुंचाने वाले कहते हैं कि चीन के प्रोडक्ट पर पाबंदी लगाई जाए. लेकिन ऐसा करने से ज्यादातर हमारे देश का व्यापार ही प्रभावित होगा. चीन के सामान का बहिष्कार करने से अपने ही लोगों का नुकसान होगा. साथ ही देश की अर्थव्यवस्था और बिगड़ जाएगी. इसके लिए सरकार को पहले अपने इन्फ्रास्ट्रक्चर को और बेहतर बनाना चाहिए, तभी हम चाइना से लड़ सकते हैं.

डॉक्टर अय्यूब ने बाबा रामदेव के कोरोनिल दवा को लेकर कहा कि इस बीमारी का अभी तक कोई इफेक्टिव दवा नहीं बनी है. पूरे विश्व में वायरस से होने वाली बीमारियों की वैक्सीन ही बनती है. हालांकि अभी कोरोना की वैक्सीन भी नहीं बनी है, जिसमें अभी करीब एक साल लग सकता है. उन्होंने कहा कि कोरोना इन्फ्लूएंजा का दूसरा रूप है. अभी जो भी मेडिसिन है, वह उतनी इफेक्टिव नहीं है.

लोगों को गुमराह कर रहे रामदेव
डॉ. अय्यूब ने कहा कि रामदेव की कम्पनी पतंजलि ने कोरोना की दवा बनाने का दावा किया है. ये सिर्फ जनता को गुमराह कर रहे हैं. रामदेव जानते हैं कि देश कोरोना से डरा हुआ है, चीन के खिलाफ आक्रोश भी है, इन्हीं भावनाओं का रामदेव अपने व्यापार में लाभ के लिए प्रयोग करेंगे. रामदेव को नसीहत देते हुए डॉ. अय्यूब ने कहा कि रामदेव को ये काम नहीं करना चाहिए, जिससे कि जनता गुमराह हो. इसके साथ-साथ सरकार को भी इस पर ध्यान देना चाहिए.

बस्ती: पूरा देश इस वक्त दो बड़ी समस्याओं से जूझ रहा है. एक तो कोरोना महामारी और दूसरा भारत और चीन की सीमा पर लगातार तनातनी का माहौल. ऐसे में इन दोनों मुद्दों पर सभी की नजर बनी हुई है. ऐसे में अब बाबा रामदेव की कोरोनिल दवा आने के बाद राजनीतिक बयानबाजी और भी तेज हो गई है. विपक्ष सरकार को कहीं चीन के खिलाफ रणनीति को लेकर घेर रहा है तो अब रामदेव पर भी देश को गुमराह करने का आरोप लगा रहा है.

इस कड़ी में बस्ती पहुंचे पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अय्यूब ने देशहित के मुद्दों पर बात करते हुए कहा कि आज चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा किया है. इसका बदला लेने के लिए सरकार को पूरी तरह से सैन्य तैयारियां कर लेनी चाहिए. साथ ही चाइना से लड़ने की काबिलियत भी बढ़ानी जानी चाहिए.

चाइनीज सामान के बहिष्कार से अर्थव्यवस्था को होगा नुकसान
उन्होंने कहा कि आज देश की जनता को नुकसान पहुंचाने वाले कहते हैं कि चीन के प्रोडक्ट पर पाबंदी लगाई जाए. लेकिन ऐसा करने से ज्यादातर हमारे देश का व्यापार ही प्रभावित होगा. चीन के सामान का बहिष्कार करने से अपने ही लोगों का नुकसान होगा. साथ ही देश की अर्थव्यवस्था और बिगड़ जाएगी. इसके लिए सरकार को पहले अपने इन्फ्रास्ट्रक्चर को और बेहतर बनाना चाहिए, तभी हम चाइना से लड़ सकते हैं.

डॉक्टर अय्यूब ने बाबा रामदेव के कोरोनिल दवा को लेकर कहा कि इस बीमारी का अभी तक कोई इफेक्टिव दवा नहीं बनी है. पूरे विश्व में वायरस से होने वाली बीमारियों की वैक्सीन ही बनती है. हालांकि अभी कोरोना की वैक्सीन भी नहीं बनी है, जिसमें अभी करीब एक साल लग सकता है. उन्होंने कहा कि कोरोना इन्फ्लूएंजा का दूसरा रूप है. अभी जो भी मेडिसिन है, वह उतनी इफेक्टिव नहीं है.

लोगों को गुमराह कर रहे रामदेव
डॉ. अय्यूब ने कहा कि रामदेव की कम्पनी पतंजलि ने कोरोना की दवा बनाने का दावा किया है. ये सिर्फ जनता को गुमराह कर रहे हैं. रामदेव जानते हैं कि देश कोरोना से डरा हुआ है, चीन के खिलाफ आक्रोश भी है, इन्हीं भावनाओं का रामदेव अपने व्यापार में लाभ के लिए प्रयोग करेंगे. रामदेव को नसीहत देते हुए डॉ. अय्यूब ने कहा कि रामदेव को ये काम नहीं करना चाहिए, जिससे कि जनता गुमराह हो. इसके साथ-साथ सरकार को भी इस पर ध्यान देना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.