ETV Bharat / state

बस्ती में जिला पंचायत अध्यक्ष बोले, 500 करोड़ का मालिक हूं, सोचिए पूर्व विधायक के पास कितना पैसा होगा - बस्ती की खबरें

बस्ती में एक चुनाव प्रचार कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष कुछ ऐसा बोल गए कि उनके इस बयान की चर्चा हर ओर है. आखिर उन्होंने क्या कुछ कहा चलिए जानते हैं.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By

Published : Apr 30, 2023, 3:15 PM IST

बस्तीः रुधौली में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने दावा किया कि वह 500 करोड़ के मालिक हैं, साथ ही बोले जरा सोचिए पूर्व विधायक के पास कितना पैसा होगा. उनका यह बयान जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है.

मंच पर बोलते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी.

दरअसल, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी रुधौली में भाजपा प्रत्याशी संगीता जायसवाल के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने भाषण में पूर्व विधायक संजय जायसवाल का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि उन्हीं की बदौलत वह जिला पंचायत अध्यक्ष बने हैं. उन्होंने कहा कि कौन कहता है कि संजय जायसवाल के पास पैसा नहीं है. उन्होंने दावा किया कि मैं खुद 500 करोड़ का आदमी हूं, जब मेरे पास इतना है तो पूर्व विधायक के पास कितना होगा. उनका यह बयान जिले में चर्चा का विषय बन गया है. कहा जा रहा है कि जब आचार संहिता लागू है तो इस तरह के बयान देना क्या उचित है.

आपको बता दें इससे पहले 2017 में भी जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी का बड़बोला बयान सामने आया था. तब उन्होंने विधानसभा का टिकट न मिलने पर सांसद को खूब खरीखोटी सुनाई थी. उस दौरान सांसद के खिलाफ संजय चौधरी समेत कई नेता एकजुट हुए थे. हालांकि बाद में सभी को पार्टी ने मना लिया था. अब उनका ताजा बयान जिले में चर्चा का विषय बन गया है. सवाल उठाए जा रहे हैं कि क्या इस तरह के बयान को लेकर चुनाव आयोग कोई एक्शन लेगा. फिलहाल उनके इस बयान ने जिले की सियासी सरगर्मी बढ़ा दी है.


ये भी पढ़ेंः JEE MAIN में जसकरन ने किया टॉप, प्रज्जवल ने दूसरा और आर्यशी ने हासिल किया तीसरा मुकाम

बस्तीः रुधौली में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने दावा किया कि वह 500 करोड़ के मालिक हैं, साथ ही बोले जरा सोचिए पूर्व विधायक के पास कितना पैसा होगा. उनका यह बयान जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है.

मंच पर बोलते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी.

दरअसल, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी रुधौली में भाजपा प्रत्याशी संगीता जायसवाल के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने भाषण में पूर्व विधायक संजय जायसवाल का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि उन्हीं की बदौलत वह जिला पंचायत अध्यक्ष बने हैं. उन्होंने कहा कि कौन कहता है कि संजय जायसवाल के पास पैसा नहीं है. उन्होंने दावा किया कि मैं खुद 500 करोड़ का आदमी हूं, जब मेरे पास इतना है तो पूर्व विधायक के पास कितना होगा. उनका यह बयान जिले में चर्चा का विषय बन गया है. कहा जा रहा है कि जब आचार संहिता लागू है तो इस तरह के बयान देना क्या उचित है.

आपको बता दें इससे पहले 2017 में भी जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी का बड़बोला बयान सामने आया था. तब उन्होंने विधानसभा का टिकट न मिलने पर सांसद को खूब खरीखोटी सुनाई थी. उस दौरान सांसद के खिलाफ संजय चौधरी समेत कई नेता एकजुट हुए थे. हालांकि बाद में सभी को पार्टी ने मना लिया था. अब उनका ताजा बयान जिले में चर्चा का विषय बन गया है. सवाल उठाए जा रहे हैं कि क्या इस तरह के बयान को लेकर चुनाव आयोग कोई एक्शन लेगा. फिलहाल उनके इस बयान ने जिले की सियासी सरगर्मी बढ़ा दी है.


ये भी पढ़ेंः JEE MAIN में जसकरन ने किया टॉप, प्रज्जवल ने दूसरा और आर्यशी ने हासिल किया तीसरा मुकाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.