बस्ती: जनपद में कोरोना से हो रही मौतों का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है. शुक्रवार को हिंदू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी अज्जू हिंदुस्तानी का भी लखनऊ पीजीआई में इलाज के दौरान निधन हो गया. हाल ही में जांच में उनके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. अज्जू हिंदुस्तानी मुख्यमंत्री योगी के करीबी लोगों में से एक थे.
हाल ही में नगर पालिका अध्यक्ष रूपम मिश्रा के पति और भाजपा नेता पुष्कर मिश्रा की भी कोरोना से मौत हुई थी. जिला अभी उस सदमे से उबरा भी नहीं था कि कोरोना वायरस से अज्जू हिंदुस्तानी की भी मौत हो गयी. कई दिनों से जिला प्रभारी अज्जू हिन्दुस्तानी का लखनऊ पीजीआई में इलाज चल रहा था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करीबी और पूरा जीवन हिन्दुत्व और इसकी रक्षा के लिये समर्पित करने वाले अज्जू हिंदुस्तानी को लोग योगी का हनुमान भी कहकर संबोधित करते थे. उन्होंने जनपद में हियुवा संगठन को न सिर्फ मजबूत किया था बल्कि एक नई धार भी दी थी. उनकी मौत की खबर से जिले में कोरोना को लेकर लोगों के मन में और डर बढ़ रहा है.
जिले में अब तक कोरोना के कुल 866 मामले सामने आ चुके हैं. इसमें से 27 लोगों की मौत हुई है. जिले में वर्तमान में कुल 337 एक्टिव केस हैं. 147 इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. अब तक जिले से कुल 32,443 सैंपल लिए गए हैं, जिसमें से 28,775 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है. 3,668 की रिपोर्ट अभी तक नहीं मिली है. प्रशासन लगातार लोगों को जागरूक कर रहा है.