बस्ती: भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय ने ग्राम पंचायत विकास योजना के तहत जन योजना अभियान 'सबकी योजना, सबका विकास' की शुरूआत की गई है. इस योजना को सफल बनाने के लिए कमिश्नरी में जनपद स्तरीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया.
इस कार्यशाला में गावों के विकास की चर्चा की गई. यह अभियान महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर से शुरू होकर 31 दिसम्बर 2019 तक चलेगी. कमिश्नर अनिल सागर ने कहा की हमारे 73वें कॉन्स्टीट्यूशन संशोधन में निर्धारित किया गया था की सभी ग्राम पंचायतों को अधिकार दिए जाएंगे और सभी योजनाओं को क्रियांवित करने की जिम्मेदारी दी जाएगी.
यह वर्ष महात्मा गांधी की 150 वीं जयन्ती के रूप में मनाया जा रहा है. केन्द्र सरकार का निर्देश है की जितनी भी योजनाए हैं चाहे वो सिंचाई विभाग की हो, रोड की हो, स्कूल और हेल्थ की हो उन सभी का समावेश ग्राम पंचायत डेवलपमेंट योजना में किया जाएगा. इसके लिए एक रिसोर्स पर्सन की नियुक्ति कर के पता लगाया जाएगा की गांव में क्या-क्या आवश्यकताएं हैं.
समाज के सभी वंचित लोगों के बीच जाकर उन की भी आवश्यक्ताओं का आंकलन किया जाएगा. इसके आधार पर जो आवश्यकता निकल कर सामने आती है उस का समावेश ग्राम पंचायत डेवलपमेंट योजना में किया जाए.
-अनिल सागर, कमिश्नर