ETV Bharat / state

बस्ती के बाढ़ पीड़ितों से मिले डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, सांसद बृजभूषण के बयान को किया खारिज - बीजेपी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह

बस्ती पहुंचे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान बाढ़ में जिला प्रशासन की नाकामी वाले सांसद बृजभूषण के बयान को उन्होंने सिरे से खारिज कर दिया.

Etv Bharat
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
author img

By

Published : Oct 17, 2022, 3:10 PM IST

बस्ती: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सोमवार को जिले के बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचकर उन्हें राहत सामग्री बांटी. साथ ही उनके दुख दर्द को भी सुनकर तत्काल निदान करने का जिला प्रशासन को निर्देश दिया. उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री बांटकर उनसे बात भी की. इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने जानने का प्रयास किया कि जिला प्रशासन और सरकार के दावों की हकीकत के क्रम में कितना काम जमीन पर हो रहा है.

कार्यक्रम खत्म होने के बाद उपमुख्यमंत्री का सामना मीडिया से हुआ. मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब देते हुए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने दावा किया कि बाढ़ पीड़ितों के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. मुख्यमंत्री खुद बाढ़ क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. इसी क्रम में उन्हें भी बस्ती जनपद में बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने के लिए भेजा गया है ताकि, प्राकृतिक आपदा का दंश झेलने वाले गरीब परिवारों तक सरकार की मदद पहुंच सके.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मीडिया से हुए रुबरु

बृजेश पाठक से जब बीजेपी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह के जिला प्रशासन की नाकामी को लेकर दिए गए बयान पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. सरकार और मुलाजिम लगातार बाढ़ पीड़ितों की मदद कर रहे हैं. जहां भी नदियां उफान पर हैं या गांव में पानी भर गया है, वहां पर जिला प्रशासन के अधिकारी राहत सामग्री पहुंचा कर बाढ़ पीड़ितों को सुरक्षित स्थानों ले जाकर उन्हें हर संभव मदद दे रहे हैं.

इसे भी पढे़-डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बोले- स्वास्थ्य के लिए हानिकारक कफ सिरप यूपी में Allow नहीं

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बयान को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि सरकार और प्रशासन लगातार बाढ़ पीड़ितों के लिए काम कर रहा है. सरकार की योजना का लाभ जरूरतमंदों को मिल रहा है. इसके अलावा जब उनसे पत्रकारों ने सवाल किया कि बस्ती जनपद अवैध मदरसों के मामले में उत्तर प्रदेश में तीसरे नंबर पर आ गया है तो, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि गैर कानूनी काम के खिलाफ यूपी की सरकार कड़ाई से काम कर रही है. जितने भी मदरसे अवैध मिल रहे हैं उन्हें चिन्हित किया जा रहा है. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी. वहीं, सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को लेकर किए गए सवाल पर बृजेश पाठक ने दो टूक कहा कि वह हमारे अस्थाई मित्र हैं. आने वाले 2024 के चुनाव में हम उनसे मिलकर आगे बढ़ेंगे और वह पहले भी इस बात को कई बार कह चुके हैं.

यह भी पढ़े-अयोध्या में बाढ़ पीड़ितों के लिए रात में लंच पैकेट लेकर पहुंचे डीएम

बस्ती: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सोमवार को जिले के बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचकर उन्हें राहत सामग्री बांटी. साथ ही उनके दुख दर्द को भी सुनकर तत्काल निदान करने का जिला प्रशासन को निर्देश दिया. उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री बांटकर उनसे बात भी की. इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने जानने का प्रयास किया कि जिला प्रशासन और सरकार के दावों की हकीकत के क्रम में कितना काम जमीन पर हो रहा है.

कार्यक्रम खत्म होने के बाद उपमुख्यमंत्री का सामना मीडिया से हुआ. मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब देते हुए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने दावा किया कि बाढ़ पीड़ितों के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. मुख्यमंत्री खुद बाढ़ क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. इसी क्रम में उन्हें भी बस्ती जनपद में बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने के लिए भेजा गया है ताकि, प्राकृतिक आपदा का दंश झेलने वाले गरीब परिवारों तक सरकार की मदद पहुंच सके.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मीडिया से हुए रुबरु

बृजेश पाठक से जब बीजेपी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह के जिला प्रशासन की नाकामी को लेकर दिए गए बयान पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. सरकार और मुलाजिम लगातार बाढ़ पीड़ितों की मदद कर रहे हैं. जहां भी नदियां उफान पर हैं या गांव में पानी भर गया है, वहां पर जिला प्रशासन के अधिकारी राहत सामग्री पहुंचा कर बाढ़ पीड़ितों को सुरक्षित स्थानों ले जाकर उन्हें हर संभव मदद दे रहे हैं.

इसे भी पढे़-डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बोले- स्वास्थ्य के लिए हानिकारक कफ सिरप यूपी में Allow नहीं

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बयान को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि सरकार और प्रशासन लगातार बाढ़ पीड़ितों के लिए काम कर रहा है. सरकार की योजना का लाभ जरूरतमंदों को मिल रहा है. इसके अलावा जब उनसे पत्रकारों ने सवाल किया कि बस्ती जनपद अवैध मदरसों के मामले में उत्तर प्रदेश में तीसरे नंबर पर आ गया है तो, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि गैर कानूनी काम के खिलाफ यूपी की सरकार कड़ाई से काम कर रही है. जितने भी मदरसे अवैध मिल रहे हैं उन्हें चिन्हित किया जा रहा है. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी. वहीं, सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को लेकर किए गए सवाल पर बृजेश पाठक ने दो टूक कहा कि वह हमारे अस्थाई मित्र हैं. आने वाले 2024 के चुनाव में हम उनसे मिलकर आगे बढ़ेंगे और वह पहले भी इस बात को कई बार कह चुके हैं.

यह भी पढ़े-अयोध्या में बाढ़ पीड़ितों के लिए रात में लंच पैकेट लेकर पहुंचे डीएम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.