ETV Bharat / state

बस्तीः दबंगों ने की युवक की पिटाई, वीडियो वायरल - basti latest news

यूपी के बस्ती जिले में दबंगों ने सरेराह एक युवक की पिटाई कर दी. सड़क पर हो रही पिटाई से जहां राहगीरों में डर का माहौल बन गया. वहीं किसी राहगीर ने पिटाई का वीडियो बना कर वायरल कर दिया.

सरेराह युवक की पिटाई.
author img

By

Published : Oct 1, 2019, 7:48 AM IST

बस्तीः जिले में पुलिस का खौफ अब दबंगों में नहीं रह गया है. सरेराह एक युवक को कुछ दंबगों ने हॉकी और डंडे से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. मामला कप्तानगंज बाजार का है. यहां से एक युवक सामान खरीद कर वापस घर आ रहा था. तभी रास्ते में घात लगाए कुछ दबंगों ने युवक की पिटाई कर दी. घटना की सूचना डायल 100 की दी गई. घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

दबंगों ने की युवक की पिटाई.

पढे़ं- बिजनौर: गन्ने के बकाया भुगतान की मांग पर 16 दिन से धरने पर बैठे किसान

राहगीरों ने बनाया वीडियो

  • मामला करचौलिया गांव के पास का है.
  • यहां चार दबंगों ने बाइक रोक कर ताबड़तोड़ एक युवक की पिटाई शुरू कर दी.
  • राहगीर सड़क पर इस घटना को देखकर दहशत में आ गए.
  • दबंग युवक को मरणासन्न समझ छोड़कर भाग गए.
  • राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
  • वहीं इस घटना पर पुलिस के उच्चाधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं.

पहले से फेसबुक पर कमेंट को लेकर विवाद चल रहा था. इस घटना में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.

-अनिल सिंह, डीएसपी

बस्तीः जिले में पुलिस का खौफ अब दबंगों में नहीं रह गया है. सरेराह एक युवक को कुछ दंबगों ने हॉकी और डंडे से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. मामला कप्तानगंज बाजार का है. यहां से एक युवक सामान खरीद कर वापस घर आ रहा था. तभी रास्ते में घात लगाए कुछ दबंगों ने युवक की पिटाई कर दी. घटना की सूचना डायल 100 की दी गई. घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

दबंगों ने की युवक की पिटाई.

पढे़ं- बिजनौर: गन्ने के बकाया भुगतान की मांग पर 16 दिन से धरने पर बैठे किसान

राहगीरों ने बनाया वीडियो

  • मामला करचौलिया गांव के पास का है.
  • यहां चार दबंगों ने बाइक रोक कर ताबड़तोड़ एक युवक की पिटाई शुरू कर दी.
  • राहगीर सड़क पर इस घटना को देखकर दहशत में आ गए.
  • दबंग युवक को मरणासन्न समझ छोड़कर भाग गए.
  • राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
  • वहीं इस घटना पर पुलिस के उच्चाधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं.

पहले से फेसबुक पर कमेंट को लेकर विवाद चल रहा था. इस घटना में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.

-अनिल सिंह, डीएसपी

Intro:रिपोर्ट - सतीश श्रीवास्तव बस्ती यूपी मो- 9889557333 स्लग- लाइव ढिशूम ढिशूम एंकर- बस्ती जिले मे पुलिस का खौफ अब दंबगों मे नही रह गया है, सरेराह एक युवक को कुछ दंबग ,हाकी और डंडे से उस समय सडक पर मारना शुरू कर दिये जब वह कप्तानगंज बाजार से समान खरीद कर वापस घर जा रहा था, करचौलिया गांव के पास तीन चार की संख्या मे दंबगो ने बाइक रोक कर ताबतोड एक युवक को सडक पर मारने लगे जिससे राहगीर सडक पर इस घटना को देखकर दहशत में आ गए, आने जाने वाले राहगीरों से युवक अपनी जान बचाने की भीख माँगता रहा लेकिन दंबगो के डर के चलते कोई भी राहगीर युवक के पास बचाने के लिये नही गया, दंबग युवक को मरणासन्न स्तर पर पहुचाकर भाग निकले, वही किसी राहगीर ने इस पूरी घटना को अपने मोबाइल मे कैद कर लिया और वायरल कर दिया ,


Body:घटना स्थल पर पहुंची डायल 100 पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुँचाया जहाँ युवक की हालत नाजुक बनी हुई, स्थिति गंभीर देखते हुयी चिकित्सकों ने युवक को जिला अस्पताल बस्ती के लिये रेफर कर दिया,जहाँ अभी तक युवक को होश नही आया है, वही इस घटना पर पुलिस के आलाधिकारी कुछ बोलने को तैयार नही है,  बाइट- युवक के परिजन बस्ती यूपी


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.