बस्तीः हर्रैया थाना क्षेत्र के बरगदवा गांव में आग की घटना से घबरा कर किसान ने अपनी फसल कटवाने के लिए कंबाइन मशीन बुलाई. वहीं मशीन से जैसे ही फसल काटने का काम शुरू हुआ. कुछ ही देर बाद कंबाइन मशीन से एक चिंगारी निकली. चिंगारी से गेंहू की फसल में आग लग गई. वहीं कंबाइन मशीन भी आग की चपेट में आ गई और पूरी तरह से जल गई.
ग्रामीणों ने आग बूझाने का प्रयास किया, लेकिन आग फैलती ही जा रही थी. घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. फायर ब्रिगेड जब तक पहुंचती तब तक फसल राख हो चुकी थी. किसान और उसके परिवार के आंसू अब थमने का नाम नहीं ले रहे, उन्हें अब अपनी रोजी रोटी का संकट सता रहा है.
तहसील प्रशासन की तरफ से लेखपाल को एसडीएम की तरफ से निर्देश दिया गया है कि किसान के नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट भेजे ताकि शासन पीड़ित किसान की आर्थिक मदद कर सके.
डीएम ने सख्ती के साथ अल्टीमेटम दिया है कि किसान अपनी फसल काट लेंगे मगर वो किसी भी दशा में उसकी डंठल नहीं जलाएंगे, बावजूद कुछ किसान इस बात को मान नहीं रहे, सत्यदेव की फसल कम्बाइन से निकली चिंगारी से जल गई जो अपने आप मे ऐसी घटना पहली बार सुनाई पड़ी है.