ETV Bharat / state

हिस्ट्रीशीटर नीरज पांडेय गिरफ्तार, 1.1 किलोग्राम चरस बरामद - basti khabar

परशुरामपुर पुलिस ने एसओजी और स्वाट टीम की मदद से पैकोलिया थाने के हिस्ट्रीशीटर नीरज पांडेय को 1.1 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक इसकी अनुमानित कीमत 25 लाख रुपये है.

हिस्ट्रीशीटर नीरज पांडेय गिरफ्तार, 1.1 किलोग्राम चरस बरामद
हिस्ट्रीशीटर नीरज पांडेय गिरफ्तार, 1.1 किलोग्राम चरस बरामद
author img

By

Published : Feb 27, 2021, 6:19 PM IST

बस्तीः परशुरामपुर पुलिस ने एसओजी और स्वाट टीम की मदद से पैकोलिया थाने के हिस्ट्रीशीटर नीरज पांडेय को 1.1 किलोग्राम चरस के साथ दबोच लिया. पुलिस के मुताबिक इसकी अनुमानित कीमत 25 लाख रुपये है. ये जानकारी एसपी हेमराज मीणा ने दी.

पुलिस के हत्थे चढ़ा हिस्ट्रीशीटर

एसपी के मुताबिक प्रभारी निरीक्षक परसरामपुर राजेश कुमार मिश्र, प्रभारी एसओजी निरीक्षक मृत्युंजय पाठक और स्वाट टीम प्रभारी विनोद कुमार यादव की संयुक्त कार्रवाई में थाना क्षेत्र के नगर बहेरा मोड़ के पास से हिस्ट्रीशीटर नीरज पांडेय को गिरफ्तार किया गया. इसके पास से एक किलो 100 ग्राम चरस, कई बैंकों के 20 एटीएम कार्ड, 8,600 रुपये नकद और एक बाइक बरामद किया है. मामले में परशुरामपुर थाने पर एनडीपीएस एक्ट, धोखाधड़ी और रकम हड़पने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है. उस पर बस्ती, गोंडा और सिद्धार्थनगर जिले के थानों में कुल 19 मुकदमे दर्ज हैं.

आरोपी नीरज के मुताबिक उसके ऊपर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. इनकी पैरवी में काफी रकम खर्च होता है. इसलिये वो नेपाल के एक शख्स के संपर्क में रहता है. नेपाल से ही वो चरस लाता है. उसे बाद में बस्ती और आसपास के जिलों में बेचता है. बड़ी संख्या में एटीएम कार्ड बरामद होने के संबंध में बताया कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सीधे-साधे लोगों को झांसा देकर उनका एटीएम कार्ड बदल देता है. इसके बाद उनके एटीएम से रकम निकाल लेता है.

बस्तीः परशुरामपुर पुलिस ने एसओजी और स्वाट टीम की मदद से पैकोलिया थाने के हिस्ट्रीशीटर नीरज पांडेय को 1.1 किलोग्राम चरस के साथ दबोच लिया. पुलिस के मुताबिक इसकी अनुमानित कीमत 25 लाख रुपये है. ये जानकारी एसपी हेमराज मीणा ने दी.

पुलिस के हत्थे चढ़ा हिस्ट्रीशीटर

एसपी के मुताबिक प्रभारी निरीक्षक परसरामपुर राजेश कुमार मिश्र, प्रभारी एसओजी निरीक्षक मृत्युंजय पाठक और स्वाट टीम प्रभारी विनोद कुमार यादव की संयुक्त कार्रवाई में थाना क्षेत्र के नगर बहेरा मोड़ के पास से हिस्ट्रीशीटर नीरज पांडेय को गिरफ्तार किया गया. इसके पास से एक किलो 100 ग्राम चरस, कई बैंकों के 20 एटीएम कार्ड, 8,600 रुपये नकद और एक बाइक बरामद किया है. मामले में परशुरामपुर थाने पर एनडीपीएस एक्ट, धोखाधड़ी और रकम हड़पने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है. उस पर बस्ती, गोंडा और सिद्धार्थनगर जिले के थानों में कुल 19 मुकदमे दर्ज हैं.

आरोपी नीरज के मुताबिक उसके ऊपर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. इनकी पैरवी में काफी रकम खर्च होता है. इसलिये वो नेपाल के एक शख्स के संपर्क में रहता है. नेपाल से ही वो चरस लाता है. उसे बाद में बस्ती और आसपास के जिलों में बेचता है. बड़ी संख्या में एटीएम कार्ड बरामद होने के संबंध में बताया कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सीधे-साधे लोगों को झांसा देकर उनका एटीएम कार्ड बदल देता है. इसके बाद उनके एटीएम से रकम निकाल लेता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.