बस्ती: बीजेपी सांसद हरीश द्विवेदी द्वारा प्रियंका गांधी के पहनावे पर दिए गए बयान के बाद सियासत गर्म हो गई है. सोमवार को कांग्रेस यूथ के राष्ट्रीय सचिव अंकुर वर्मा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सांसद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सांसद के पुतले पर कालिख पोत कर उसे दहन किया.
कांग्रेसी नेता अंकुर वर्मा ने सांसद हरीश द्विवेदी से माफी मांगने की मांग करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी इस की घोर निंदा करती है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से सांसद ने प्रियंका गांधी पर टिप्पणी की है वह दुर्भाग्यपूर्ण है. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाले पार्टी के नेता महिलाओं पर इस तरह की टिप्पणी करें यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.
अंकुर वर्मा ने कहा कि प्रियंका के ऊपर दिए गए विवादित बयान पर सांसद माफी मांगे. भाजपा जिस बेटी बचाओ, बेटी बढ़ाओ का नारा देकर महिलाओं के सम्मान की बात करती है, उन्हीं के सांसद महिलाओं पर टिप्पणी से बाज नहीं आ रहे हैं. युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव सचिन शुक्ल ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है. महिला के कपड़े पहनने पर सांसद का बयान संकुचित मानसिकता दर्शाता है.
बता दें कि भाजपा सांसद हरीश द्विवेदी ने प्रियंका गांधी पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि जब वह दिल्ली में रहती हैं तो जींस टॉप पहनती हैं. वह जब क्षेत्र में जनता के बीच जाती हैं तो साड़ी और सिंदूर लगाकर पहुंचती हैं.