बस्ती: शहर से उजाड़े गए फुटपाथ कारोबारियों के समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान डीएम आशुतोष निरंजन प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंचे. डीएम ने कहा कि फुटपाथ विक्रेताओं की व्यवस्था बनाई जा रही है. इसके लिए धैर्य रखने की जरूरत है.
शहरी क्षेत्र में नगर पालिका की ओर से 1200 फुटपाथ विक्रेता सूचीबद्ध किए गए हैं. कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा ने कहा कि बगैर कोई व्यवस्था बनाए ही फुटपाथ कारोबारियों को उजाड़ दिया गया. यह प्रशासन के अदूरदर्शिता का परिणाम है.
नगर पालिका में मकानों के पंजीकरण, स्थानांतरण पंजीकरण आदि के नाम पर मनमानी वसूली हो रही है. अतिक्रमण हटाने से पहले प्रशासन ने फुटपाथ कारोबारियों के लिए कोई इंतजाम नहीं किए गए. जीआइसी स्कूल, महिला अस्पताल, मालवीय मार्ग और न्याय मार्ग पर सघन अभियान चलाकर गुमटी व्यवसायियों को उजाड़ दिया गया. इनके लिए वेंडिंग जोन चिह्नित कर जगह आवंटन का कार्य अभी तक नहीं हो सका है.
ये भी पढ़ें: बैंक लूट का मास्टरमाइंड पुलिस मुठभेड़ में ढेर