बस्ती : समाजवादी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व मंत्री और कद्दावर नेता राजकिशोर सिंह बस्ती लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनने के बाद सोमवार को पहली बार जनपद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जनपद के बॉर्डर घघौआ से जुलूस निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया. जुलूस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 'चौकीदार चोर है' के नारे भी लगाए.
कौन हैं राजकिशोर सिंह
- कांग्रेस ने गठबंधन के बाद बस्ती लोकसभा सीट जन अधिकार पार्टी को दे दी थी, जिसके बाद यहां से चंद्रशेखर सिंह को उम्मीदवार बनाया गया था.
- चंद्रशेखर को बस्ती से उम्मीदवार बनाने के बाद से ही जिला कांग्रेस कमेटी नाराज चल रही थी. इसी बीच सपा सरकार में पूर्व मंत्री रहे राजकिशोर सिंह के कांग्रेस ज्वाइन करने की अटकलें तेज हो गईं.
- सपा से लोकसभा का टिकट मांग रहे राजकिशोर भी बसपा को सीट दे दिए जाने से नाराज चल रहे थे. वहीं, दो दिन पहले अपनी राजनीतिक अस्तित्व बचने के लिए राजकिशोर सिंह ने कांग्रेस ज्वाइन कर लिया.
- राजकिशोर के कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद कांग्रेस ने चंद्रशेखर सिंह से टिकट छीनकर राजकिशोर सिंह की झोली में डाल दिया.
- सोमवार को टिकट मिलने के बाद पहली बार बस्ती पहुंचे राजकिशोर सिंह ने जुलूस निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया और विरोधियों को अपनी ताकत का एहसास कराया.
- जुलूस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर 'चौकीदार चोर है' के नारा लगाए.
- हजारों समर्थकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जुलूस लेकर बस्ती पहुंचे राजकिशोर सिंह ने कहा कि यह लड़ाई बस्ती की जनता के आत्मसम्मान की है.
आज हमारी न तो केंद्र में और न ही यूपी में सरकार है. एक महीने बाद आज मैं बस्ती शहर में लौटा हूं. इतने बड़ी संख्या में नौजवान, किसान और माता-बहनें सब आज सड़कों पर है तो कहीं न कहीं जनता का प्यार हमारे साथ है. जितना काम मैंने मंत्री या विधायक रहते किया है, पूरे उत्तर प्रदेश में किसी भी विधायक और मंत्री ने अपने क्षेत्र में नहीं किया होगा. यहां अब लड़ाई बस्ती की जनता के आत्मसम्मान की है.
-राजकिशोर सिंह, कांग्रेस प्रत्याशी