बस्ती: मंडलायुक्त अनिल सागर के नेतृत्व में आलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई. इस दौरान मंडलायुक्त ने पुनरीक्षण कार्य को संतोषजनक नहीं माना. उन्होंने कहा कि इसमें बस्ती जनपद का लिंगानुपात कम हो गया है. महिला मतदाताओं का औसत 957 की जगह 851 हो गया है. ऐसे में सभी बीएलओ घर-घर जाकर महिलाओं को वोटर बनने का मौका दें. साथ ही दो जगह से मतदाता बनने वालों का भी सत्यापन किया जाए. उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम और तहसीलदार इसकी मानीटरिग करें और लेखपालों को भी सुपरविजन में लगाएं.
ये भी पढ़ें- फर्जी वीजा के साथ भारत-नेपाल सीमा पर विदेशी महिला गिरफ्तार, एक साथी हुआ फरार
22 दिसम्बर से चल रहे रहे इस अभियान की समीक्षा में पाया गया कि 2,566 मतदाता बढ़े हैं. 3,892 मतदाताओं का नाम सूची से काटा गया है. कमिश्नर अनिल सागर ने बताया कि मतदाता बनने के लिए पर्याप्त मात्रा में फार्म बीएलओ को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि जिले के सभी 2,316 बूथ पर बीएलओ और सुपरवाइजर तैनात कर दिए गए हैं. मतदाता सूची से बाहर महिलाओं का फार्म भरवाने पर जोर दिया जा रहा है. प्रचार-प्रसार भी कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कई राजनीतिक दलों से जानकारी मिली है कि बीएलओ पुनरीक्षण कार्य को लेकर घर-घर संपर्क नहीं किए हैं.