बस्तीः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनपद में लोकसभा क्षेत्र के महादेवा विधानसभा के नगर बाजार में बीजेपी प्रत्याशी हरीश द्विवेदी के समर्थन के लिए आज जनसभा को संबोधित करेंगे. सीएम योगी के आगमन की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है.
जनपद के पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने भी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल व हेलीपैड का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री कार्यक्रम में भीड़ के लिए भाजपा के पदाधिकारी लगे हुए हैं. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिलाध्यक्ष पवन कसौधन, क्षेत्रीय विधायक रवि सोनकर, बीजेपी प्रत्याशी हरीश द्विवेदी ने भी कार्यक्रम स्थल का दौरा कर जायजा लिया.