बस्ती: सीएम योगी ने मुंडेरवा एवं पिपराइच गोरखपुर चीनी मिल में 30-30 करोड़ लागत से लगे सल्फर लेस चीनी प्लांट का उद्घाटन किया. बस्ती में सीएम का प्रोग्राम 1.30 बजे था, लेकिन विजिबिलटी कम होने की वजह से हेलीकाप्टर वहां लैंड नहीं कर सका. इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने फोन से आडियो माध्यम से सभा को सम्बोधित किया और सल्फर लेस प्लांट का उद्घाटन किया.
कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि बहुजन समाजवादी पार्टी की 5 साल की सरकार में यूपी में 19 चीनी मिलें बंद हुई थीं और समाजवादी पार्टी की 5 साल की सरकार में 10 चीनी मिल बंद हुईं. यानी कि 10 साल में सपा-बसपा ने प्रदेश में 29 चीनी मिलों को बंद किया था. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने यूपी में 15 से ज्यादा चीनी मिलों को चलाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि यहां नई शुगर मिल मुंडेरवा के अंदर लगाई गई है.
गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि नई शुगर मिल को गोरखपुर पिपराइच के अंदर लगाने का काम किया गया है. उन्होंने कहा कि आज 30 करोड़ रुपए की लागत से मुंडेरवा बस्ती में और 30 करोड की लागत से पिपराइच-गोरखपुर में दोनों जगह सल्फर लेस चीनी प्लांट का लोकार्पण मुख्यमंत्री जी के द्वारा किया गया है. उन्होंने बताया कि विजिबिलिटी डाउन थी इसलिए सीएम ने हजारों लोगों की मौजूदगी में ऑनलाइन यहां के प्लांट के लोकार्पण किया है. जनपद वासियों की तरफ से मुख्यमंत्री को गन्ना मंत्री ने धन्यवाद ज्ञापित किया. सुरेश राणा ने कहा कि आज पूरे देश के अंदर चीनी के उत्पादन में उत्तर प्रदेश 1 नंबर पर है. गन्ना भुगतान में यूपी नबंर एक है. उन्होंने कहा कि 5 साल में समाजवादी पार्टी की सरकार में 95,200 करोड़ गन्ना किसानों को भुगतान हुआ था. हमारी सरकार ने 3 वर्षों में 1 लाख 12 हजार करोड़ का गन्ना भुगतान किया गया है.
किसानों के धरने के सवाल पर गन्ना मंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने हमेशा किसानों के साथ समाज को प्राथमिकता दी है. किसानों से कृषि मंत्री जी ने संवाद किया है, हमारे गृह मंत्री ने संवाद किया है. उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक दल चाहे वह कांग्रेस, समाजवादी, बसपा या टीएमसी हो तमाम लोग हैं जिन्हें जनता ने नकारा है. वह अपनी हताशा छुपाने का काम कर रहे हैं.