ETV Bharat / state

सीएम योगी के OSD की सड़क हादसे में मौत, मुख्यमंत्री ने जताया दुख

पूर्व एसडीएम मोतीलाल सिंह.
पूर्व एसडीएम मोतीलाल सिंह.
author img

By

Published : Aug 26, 2022, 8:52 AM IST

Updated : Aug 26, 2022, 10:49 AM IST

08:45 August 26

पूर्व एसडीएम मोतीलाल सिंह की पत्नी भी सड़क दुर्घटना में घायल

  • CM श्री @myogiadityanath जी महाराज ने मा. मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय, गोरखपुर के श्री मोती लाल सिंह जी के सड़क दुर्घटना में दुःखद निधन पर शोक प्रकट किया है।

    महाराज जी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

    ॐ शांति!

    — Yogi Adityanath Office (@myogioffice) August 26, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बस्ती: सीएम योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर कैंप कार्यालय के OSD मोतीलाल सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई. जबकि उनकी पत्नी और ड्राइवर की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. दुर्घटना बस्ती जिले के मुंडेरवा थानांतर्गत खजौला पुलिस चौकी के समीप हुआ. बताया जा रहा है कि देर रात किसी जानवर को बचाने के दौरान यह सड़क दुर्घटना हुई. घटना की जानकारी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दुख जताया है.


पूर्व पीसीएस अफसर रहे और रिटायर होने के बाद मुख्यमंत्री के चहेते अफसरों में से एक गोरखपुर मुखमंत्री कैंप कार्यालय के OSD मोतीलाल सिंह आज अपनी पत्नी के साथ स्कॉर्पियो गाड़ी से लखनऊ अपनी बहन से मिलने जा रहे थे. देर रात मुंडेरवा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 28 पर खजौला चौकी के पास अचानक गाड़ी के आगे एक छुट्टा जानवर आ जाने की वजह से चालक नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी सीधा डिवाइडर से जा टकराई.

बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए और चारों तरफ चीख पुकार मच गई. राहगीरों ने सड़क हादसा और तड़प रहे कार सवारों को देखकर तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर फोर्स पहुंची और रेस्क्यू कराकर घायलों को क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो से बाहर निकाला. उसके बाद तीनों घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. जहां मुख्यमंत्री के ओएसडी मोतीलाल सिंह को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, उनकी पत्नी व ड्राइवर की नाजुक हालत को देखते हुए प्राथमिक इलाज करते हुए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया. घटना की जानकारी जैसे ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हुई तो उन्होंने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दुख जताया.

गौरतलब है कि गोरखपुर कैंप कार्यालय के OSD मोतीलाल सिंह एक तेजतर्रार अफसरों में गिने जाते थे. आजमगढ़ जिले के बुढनपुर गांव के रहने वाले थे और गोरखपुर जनपद में चौरी चौरा तहसील के एसडीएम भी रह चुके थे. जानकारी के मुताबिक ओएसडी मोतीलाल सिंह अपनी बीमार बहन को देखने जा रहे थे तभी एक हादसे का वे शिकार हो गए. OSD की मौत की खबर के बाद बस्ती जिला प्रशासन भी सकते में आ गया, और आनन फानन में शव के पोस्ट मार्टम करवाने की जल्द से जल्द व्यवस्था में जुट गया है.

इसे भी पढे़ं- कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा के निधन पर सीएम योगी ने जताया शोक

08:45 August 26

पूर्व एसडीएम मोतीलाल सिंह की पत्नी भी सड़क दुर्घटना में घायल

  • CM श्री @myogiadityanath जी महाराज ने मा. मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय, गोरखपुर के श्री मोती लाल सिंह जी के सड़क दुर्घटना में दुःखद निधन पर शोक प्रकट किया है।

    महाराज जी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

    ॐ शांति!

    — Yogi Adityanath Office (@myogioffice) August 26, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बस्ती: सीएम योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर कैंप कार्यालय के OSD मोतीलाल सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई. जबकि उनकी पत्नी और ड्राइवर की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. दुर्घटना बस्ती जिले के मुंडेरवा थानांतर्गत खजौला पुलिस चौकी के समीप हुआ. बताया जा रहा है कि देर रात किसी जानवर को बचाने के दौरान यह सड़क दुर्घटना हुई. घटना की जानकारी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दुख जताया है.


पूर्व पीसीएस अफसर रहे और रिटायर होने के बाद मुख्यमंत्री के चहेते अफसरों में से एक गोरखपुर मुखमंत्री कैंप कार्यालय के OSD मोतीलाल सिंह आज अपनी पत्नी के साथ स्कॉर्पियो गाड़ी से लखनऊ अपनी बहन से मिलने जा रहे थे. देर रात मुंडेरवा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 28 पर खजौला चौकी के पास अचानक गाड़ी के आगे एक छुट्टा जानवर आ जाने की वजह से चालक नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी सीधा डिवाइडर से जा टकराई.

बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए और चारों तरफ चीख पुकार मच गई. राहगीरों ने सड़क हादसा और तड़प रहे कार सवारों को देखकर तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर फोर्स पहुंची और रेस्क्यू कराकर घायलों को क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो से बाहर निकाला. उसके बाद तीनों घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. जहां मुख्यमंत्री के ओएसडी मोतीलाल सिंह को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, उनकी पत्नी व ड्राइवर की नाजुक हालत को देखते हुए प्राथमिक इलाज करते हुए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया. घटना की जानकारी जैसे ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हुई तो उन्होंने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दुख जताया.

गौरतलब है कि गोरखपुर कैंप कार्यालय के OSD मोतीलाल सिंह एक तेजतर्रार अफसरों में गिने जाते थे. आजमगढ़ जिले के बुढनपुर गांव के रहने वाले थे और गोरखपुर जनपद में चौरी चौरा तहसील के एसडीएम भी रह चुके थे. जानकारी के मुताबिक ओएसडी मोतीलाल सिंह अपनी बीमार बहन को देखने जा रहे थे तभी एक हादसे का वे शिकार हो गए. OSD की मौत की खबर के बाद बस्ती जिला प्रशासन भी सकते में आ गया, और आनन फानन में शव के पोस्ट मार्टम करवाने की जल्द से जल्द व्यवस्था में जुट गया है.

इसे भी पढे़ं- कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा के निधन पर सीएम योगी ने जताया शोक

Last Updated : Aug 26, 2022, 10:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.