बस्ती: जिले के सोनहा थाना क्षेत्र के परसा खुर्द बुजुर्ग दरियापुर जंगल टोला उकड़हवा गांव में ढाई साल के मासूम की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई. इस घटना में गांव निवासी जगराम चौहान ने पुलिस को तहरीर दी. तहरीर के आधार पर सोनहा पुलिस ने मामसे की जांच शुरू की और शक के आधार पर गांव के 2 लोगों को पूछताछ के लिए थाने ले गई. जब इन लोगों से कड़ाई से पूछताछ की गई तो पता चला कि रितेश की हत्या कर उसकी लाश को गांव के पास के जंगल में फेंक दिया गया है. दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बस्ती भेजा है. इस घटना में तीन लोगों की गिरफ्तारी की गई है.
क्या है पूरा मामला
मृतक के नाना जगराम चौहान ने बताया कि शनिवार की सुबह उनका नाती रितेश चौहान उम्र ढाई वर्ष घर पर खेल रहा था, उसी समय गांव का ही संदीप चौहान भी उसके साथ खेलने लगा. इसके कुछ देर बाद संदीप रितेश को साइकिल पर बैठा कर कहीं ले कर चला गया. जब काफी समय बीत गया और वह रितेश वापस घर नहीं लाया, तब परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन रितेश का कहीं पता नहीं चला. इसके बाद संदीप से पूछताछ की गई तो संदीप ने कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया.परिजनों का आरोप है कि संदीप ने गांव के रहने वाली पार्वती के साथ मिलीभगत कर रितेश को गायब करा दिया. परिजनों का यह भी आरोप है कि 2 माह पहले रितेश की मां और पार्वती से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. उसी का बदला लेने के लिए पार्वती और संदीप ने मिलकर रितेश को गायब करा दिया. रितेश के ना मिलने की सूचना परिजनों ने सोनहा पुलिस को दी, मौके पर पहुंची सोनहा पुलिस ने भी रितेश की काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं पता नहीं चला. इसके बाद सोनहा पुलिस ने जिले के आला अधिकारियों को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और सोनहा पुलिस को जल्द ही रितेश को खोजने का निर्देश दिया. साथ ही डॉग स्क्वायड टीम को भी खोजने के लिए लगाया. मौके पर पहुंची डॉग स्क्वायड टीम ने रितेश के कपड़ों और चप्पल के सहारे रितेश को खोजना चाहा, लेकिन सफलता नहीं मिली.
पुलिस ने की कार्रवाई
इसके बाद सोनहा पुलिस ने शक के आधार पर संदीप और पार्वती को पूछताछ के लिए थाने ले गई, जब इन लोगों से कड़ाई से पूछताछ की गई तो पता चला कि उन लोगों ने रितेश की हत्या कर उसकी लाश को गांव के पास के जंगल में फेंक दिया है. जिसके बाद पुलिस ने उनकी निशानदेही पर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बस्ती भेजा. साथ ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
रितेश का अपहरण कर हत्या करने के मामले में पुलिस दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आपसी झगड़े को लेकर हत्यारों ने बच्चे की हत्या कर दी. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर हत्यारों के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है.
-आशीष श्रीवास्तव, एसपी