बस्ती: जनपद में दूसरे के प्रमाण पत्रों के आधार पर नौकरी करने वाले छह फर्जी शिक्षकों पर खंड शिक्षाधिकारी हर्रैया की तहरीर पर कार्रवाई की गई है. इस तहरीर के आधार पर जिले के खिलाफ अलग-अलग थानों में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. बीएसए अरुण कुमार ने जांच में फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर नियुक्ति हासिल करने की पुष्टि होने के बाद इन सभी फर्जी शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया था. साथ ही उन्हें दिए गए वेतन का आकलन भी किया जा रहा है, जिसकी वसूली भी जल्द की जाएगी. सभी शिक्षकों से लगभग ढाई करोड़ की वसूली होनी है.
छह शिक्षकों को किया गया था बर्खास्त
दरअसल, प्रदेश में लगातार फर्जी शिक्षकों का मामला सामने आने के बाद योगी सरकार ने सभी शिक्षकों की जांच के आदेश दिए थे. जांच की इसी कड़ी में फर्जी प्रमाण पर नौकरी कर रहे शिक्षकों पर कार्रवाई करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार ने छह शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया था. वहीं शुक्रवार को सभी दोषी शिक्षकों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
जांच में जुटी पुलिस
खंड शिक्षाधिकारी हर्रैया सुभाष चंद्र की ओर से दी गई तहरीर में बताया गया है कि बड़हरकला प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापक मालती पांडेय ने धोखाधड़ी और जालसाजी करके दूसरे की मार्कशीट लगाकर नौकरी हासिल की थी. पुलिस मालती देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन कर रही है.
वहीं कुदहरा ब्लॉक के बीईओ अंजनी कुमार सिंह ने लालगंज थाने में पूर्व माध्यमिक विद्यालय बानपुर में तैनात सहायक अध्यापक राणा प्रताप सिंह और प्राथमिक विद्यालय कबरा खास की प्रधानाध्यापिका प्रियंका चौधरी के खिलाफ दूसरे के प्रमाण पत्र पर नौकरी हासिल करने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया है. ये दोनों सन्तकबीरनगर जिले के रहने वाले हैं.
इसी तरह बनकटी के प्राथमिक विद्यालय गुलरिया सेमरा के प्रधानाध्यापक सतीश प्रसाद के खिलाफ मुंडेरवा थाने में, गौर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कटया के सहायक अध्यापक विपिन कुमार के खिलाफ गौर थाने में और सल्टौआ के बढ़या सरदहा प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक ध्रुव नारायण के खिलाफ भानपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है.
वेतन रिकवरी की कार्रवाई शुरू
बर्खास्त किए गए छह फर्जी शिक्षकों से वेतन रिकवरी की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. सभी शिक्षकों से लगभग ढाई करोड़ की वसूली होनी है. बनकटी ब्लॉक के गुलरिहा सेमरा में तैनात सतीश प्रसाद पर रिकवरी आगणन 28 लाख 81 हजार 692 रुपये, गौर ब्लॉक के पूमावि कटया में तैनात विपिन कुमार पर 34 लाख 11 हजार 308, कुदरहा ब्लॉक के प्राथमिक स्कूल कबरा खास में तैनात प्रियंका चौधरी पर 36 लाख 89 हजार 682, सल्टौआ ब्लॉक के प्राथमिक स्कूल बढया सरदहा में तैनात ध्रुव नरायण पर 50 लाख 14 हजार 115, हर्रैया के प्राथमिक स्कूल बड़हरकला में तैनात मालती पांडेय पर 83 लाख 39 हजार 11 रुपये का रिकवरी आगणन तैयार हुआ है. कुदरहा ब्लॉक के पूमावि बानपुर में तैनात राणा प्रताप सिंह का रिकवरी आगणन अभी तैयार किया जा रहा है. बीएसए अरुण कुमार ने बताया कि बर्खास्त शिक्षकों से रिकवरी जल्द की जाएगी.