ETV Bharat / state

बस्ती : अचानक आ गये लोगों के बैंक खातों में लाखों रुपये

बस्ती में अचानक से लोगों के बैंक खातों में लाखों रुपये आ गए तो लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, लेकिन जल्द ही उनकी खुशियों में पानी फिर गया.

author img

By

Published : Feb 7, 2019, 5:16 AM IST

लोगों में खातों में आए लाखों रुपये

बस्ती : 4 फरवरी को देर रात बैंक की घोर लापरवाही से जिले के 112 लोगों के खाते में 3.14 लाख रुपये भेज गए. इसकें बाद गलती का अहसास होने पर पंजाब नेशनल बैंक ने उन सभी खाते के लेन- देन पर दो ही घंटे बाद रोक लगा दी.

बस्ती में 100 से अधिक लोगों के खाते में अचानक 3 लाख 14 हजार रुपये आ गये तो उन्हें भरोसा नहीं हुआ. लोगो के खाते में लाखों रुपये आने के बाद किसी को रात मे नींद नही आई तो कोई रात में ही रुपये निकालने लगा. मगर उनके सारे अरमानों पर उस वक्त पानी फिर गया. जब सुबह उन सभी के खाते को होल्ड कर देने के मैसेज आ गए, आलम ये हो गया कि लोगों के जो धन खाते में थे वह भी बैंक ने होल्ड कर दिए. इससे वे उसका उपयोग अब नहीं कर पा रहे हैं.

लोगों में खातों में आए लाखों रुपये
undefined

कप्तानगंज ब्लाक के जिन खाताधारको के खाते में धन आया है उनमें अधिकतर शिक्षामित्र है. फिलहाल हालात ऐसे हैं कि बैंक ने जिन्हें लाखों रुपये भेजे थे वे लोग अब जरुरत पड़ने पर भी अपना ही धन नहीं निकाल पा रहे हैं क्यो कि बैंक ने अपनी गलती को छिपाने के लिये सभी के खाते सीज कर दिये हैं.

बस्ती : 4 फरवरी को देर रात बैंक की घोर लापरवाही से जिले के 112 लोगों के खाते में 3.14 लाख रुपये भेज गए. इसकें बाद गलती का अहसास होने पर पंजाब नेशनल बैंक ने उन सभी खाते के लेन- देन पर दो ही घंटे बाद रोक लगा दी.

बस्ती में 100 से अधिक लोगों के खाते में अचानक 3 लाख 14 हजार रुपये आ गये तो उन्हें भरोसा नहीं हुआ. लोगो के खाते में लाखों रुपये आने के बाद किसी को रात मे नींद नही आई तो कोई रात में ही रुपये निकालने लगा. मगर उनके सारे अरमानों पर उस वक्त पानी फिर गया. जब सुबह उन सभी के खाते को होल्ड कर देने के मैसेज आ गए, आलम ये हो गया कि लोगों के जो धन खाते में थे वह भी बैंक ने होल्ड कर दिए. इससे वे उसका उपयोग अब नहीं कर पा रहे हैं.

लोगों में खातों में आए लाखों रुपये
undefined

कप्तानगंज ब्लाक के जिन खाताधारको के खाते में धन आया है उनमें अधिकतर शिक्षामित्र है. फिलहाल हालात ऐसे हैं कि बैंक ने जिन्हें लाखों रुपये भेजे थे वे लोग अब जरुरत पड़ने पर भी अपना ही धन नहीं निकाल पा रहे हैं क्यो कि बैंक ने अपनी गलती को छिपाने के लिये सभी के खाते सीज कर दिये हैं.

Intro:रिपोर्ट- सतीश श्रीवास्तव  बस्ती यूपी  मो- 9889557333 -जब अचानक आ गये लोगो के बैंक खाते मे लाखो रुपये!  - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव के दौरान घोषणा की थी कि वे देश का काला धन जिस दिन वापस लेकर आयेंगे उस दिन भारत के हर एक नागरिक के खाते मे 15-15 लाख रुपये पहुंच जायेंगे, पांच साल बीत गये मगर ऐसा हुआ नहीं, मगर अचानक चुनाव से ठीक पहले बस्ती के 100 से अधिक लोगो के खाते मे अचानक 3 लाख 14 हजार रुपये आ गये तो उन्हे सहज ही भरोसा नही हुआ, फिर उन्हे लगा कि शायद मोदी जी ने चुनाव से पहले अपना वायदा पुरा कर दिया है और 15 लाख की पहली किस्त पहुंच गई है, लोगो के खाते मे लाखो रुपये आने के बाद किसी को रात मे नींद नही आई तो कोई रात मे ही रुपये निकालने लगा, मगर उनके सारे अरमानो पर उस वक्त पानी फिर गया जब सुबह उन सभी के खाते को होल्ड कर देने के मैसेज आ गये, आलम ये है गया कि लोगो के जो धन खाते मे थे वह भी बैंक ने होल्ड कर दिया जिससे वे उसका उपयोग अब नही कर पा रहे, 4 फरवरी को देर रात बैंक की घोर लापरवाही से जिले के 112 लोगो के खाते मे 3.14 लाख रुपये भेज गये और अपनी गलती का अहसास होने की पंजाब नेशनल बैंक ने उन सभी खाते के लेन देन पर दो ही घंटे बाद रोक लगा दी, जिससे अब ये सभी बैंक उपभोक्ता उहापोह की स्थिति मे हैं कि आखिर सालो रुपये उनके पास किसने भेजे और कैसे वापस कर लिये गये, कप्तानगंज ब्लाक के जिन खाताधारको के खाते मे धन आया है उनमे अधिकतर शिछामित्र है, जिन्हे सैलरी की जगह एक मुश्त तीन लाख एकाउंट मे फोन मैसेज के जरिये जानकारी हुई, हालात से है कि बैंक ने जिन्हे लाखो रुपये भेजे थे वे लोग अब अपनी जरुरत पडने पर भी अपना ही धन नहीं निकाल पा रहे क्यो कि बैंक ने अपनी गलती को छिपाने के लिये सभी के खाते सीज कर दिये हैं, 


Body: वहीं पंजाब नेशनल बैंक सल्टौवा शाखा के मैनेजर उमेश अवस्थी ने इस बावत बताया कि गलती से लोगो के खाते मे धन चले गये थे जिसे रिकवर किया जा रहा है, जिसने धन निकाल लिया है उसके खाते सीज रहेंगे जब तक बैंक अपना पुरा धन वसूल न ले,  अब यहां सवाल ये है कि चुनाव से ठीक पहले अचानक से बैंक अकाउंट मे लाखो रुपये भेजे जाने से पुरे शहर मे अफवाह फैल रही है कि पीएम मोदी ने अपना वादा पुरा कर दिया है, लेकिन बैंक की गडबडी से यह बात साफ जाहिर है कि आम जनता की भावना आहत हो रही, उनके खाते सुरछित नही, बैंक कभी अचानक उनके खाते मे लाखो रुपये भेज देता फिर वह रुपये वापस लेने के लिये उनके खाते सीज कर देता है..  basti up


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.