ETV Bharat / state

बस्ती की सभी विधानसभा सीटों पर बसपा ने खोले अपने पत्ते - यूपी विधानसभा चुनाव

यूपी के बस्ती की पांचों विधानसभा से बसपा ने अपने प्रत्याशियों के नामों का एलान कर दिया है. इस संबंध में हरैया से सटे विधानसभा क्षेत्र कप्तानगंज से प्रत्याशी जहीर अहमद से बातचीत की और उनसे जाना कि 2022 के विधानसभा चुनाव में जनता उनको वोट क्यों दे.

बसपा प्रत्याशी से बातचीत.
बसपा प्रत्याशी से बातचीत.
author img

By

Published : Dec 30, 2021, 8:16 PM IST

बस्ती: प्रदेश में भले ही पारा गिरता चला जा रहा हो लेकिन, चुनावी तपिश लगातार बढ़ती जा रही है. बस्ती में भी इसका असर साफ देखने को मिला रहा है. जहां एक तरफ अभी भी कई राजनीतिक पार्टियों ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं, तो वहीं बसपा ने बस्ती में पांचों विधानसभा के लिए अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. बीते बुधवार को बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा का जिले में आगमन हुआ था, जिसमें उन्होंने मण्डलीय कार्यकर्ताओं के साथ जनसभा की और चुनाव लड़ने वाले पांचों प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया.

बस्ती में जहां एक तरफ हरैया की हाई प्रोफाइल सीट पर उत्तर प्रदेश सरकार में कई बार कैबिनेट मिनिस्टर रहे राजकिशोर सिंह पर अपना दांव खेला है. वहीं हरैया से सटे विधानसभा क्षेत्र कप्तानगंज से स्थानीय और युवा प्रत्याशी जहीर अहमद उर्फ जिम्मी को मैदान में उतारा है. प्रत्याशी घोषित होने के बाद जब ईटीवी भारत ने जहीर अहमद से बात की और पूछा कि इस बार जनता का मूड क्या है तो उन्होंने बताया कि इस बार कप्तानगंज में लड़ाई क्षेत्रीय बनाम बाहरी रहेगी. क्योंकि कप्तानगंज विधानसभा में आज तक कभी भी कोई क्षेत्रीय विधायक नहीं रहा है, जिससे कप्तानगंज विकास की दौड़ में पिछड़ता चला गया. इसको देखते हुए बसपा सुप्रीमो ने उन पर अपना विश्वास दिखाया है.

बसपा प्रत्याशी से बातचीत.

इसे भी पढ़ें- बसपा नेता का CM योगी पर निशाना, बोले- कोरोना काल में जो सरकार नहीं दे पाई कफन, उससे क्या उम्मीद

जहीर अहमद ने कहा कि उन्हें पार्टी ने यहां से अपना प्रत्याशी घोषित किया है और वह उनके विश्वास पर सौ फीसदी खरे उतरेंगे. कप्तानगंज में विधायक बनने के बाद 3 बड़े काम क्या करेंगे इस सवाल पर जहीर अहमद ने कहा कि कप्तानगंज में सड़कों की हालत काफी खस्ता है. जिसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आप किसी भी विधानसभा से आएं लेकिन, जब कप्तानगंज क्षेत्र में प्रवेश करेंगे तो रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे आपका स्वागत करेंगे. जिससे पता चल जाएगा कि आप कप्तानगंज विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश कर चुके हैं. जब उनसे वर्तमान विधायक के कार्यकाल सवाल किया गया तो चुटकी लेते हुए जहीर अहमद ने कहा कि विधायक जी का काम केवल होर्डिंग, पोस्टर और बैनर पर दिखता है. जमीन पर उनका कोई काम दूर-दूर तक नजर नहीं आता, जिसका जनता उन्हें इसबार मुंहतोड़ जवाब देगी.

इसे भी पढ़ें- UP Election 2022: बसपा 60 से 70 विधानसभा सीटों पर ब्राह्मण चेहरों पर लगाएगी दांव!

बसपा सरकार में ही कई बार विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री रामप्रसाद चौधरी जो कि कुर्मियों के छात्र नेता माने जाते हैं, उन्होंने इस बार अपने बेटे कवींद्र चौधरी को चुनावी मैदान में उतारा है. इस पर जब ईटीवी भारत ने सवाल किया तो जहीर अहमद ने कहा कि जनता ने कई बार उनको जिताया लेकिन, उन्होंने जनता के साथ छल किया. काम तो नहीं किया लेकिन, दल बदल लिया. ऐसे दलबदलुओं को जनता सबक सिखाएगी. जनता आपको वोट क्यों दे, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि हम क्षेत्र के विकास की गाड़ी को मूलधारा में लाएंगे और क्षेत्र का समग्र विकास करेंगे.

बस्ती: प्रदेश में भले ही पारा गिरता चला जा रहा हो लेकिन, चुनावी तपिश लगातार बढ़ती जा रही है. बस्ती में भी इसका असर साफ देखने को मिला रहा है. जहां एक तरफ अभी भी कई राजनीतिक पार्टियों ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं, तो वहीं बसपा ने बस्ती में पांचों विधानसभा के लिए अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. बीते बुधवार को बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा का जिले में आगमन हुआ था, जिसमें उन्होंने मण्डलीय कार्यकर्ताओं के साथ जनसभा की और चुनाव लड़ने वाले पांचों प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया.

बस्ती में जहां एक तरफ हरैया की हाई प्रोफाइल सीट पर उत्तर प्रदेश सरकार में कई बार कैबिनेट मिनिस्टर रहे राजकिशोर सिंह पर अपना दांव खेला है. वहीं हरैया से सटे विधानसभा क्षेत्र कप्तानगंज से स्थानीय और युवा प्रत्याशी जहीर अहमद उर्फ जिम्मी को मैदान में उतारा है. प्रत्याशी घोषित होने के बाद जब ईटीवी भारत ने जहीर अहमद से बात की और पूछा कि इस बार जनता का मूड क्या है तो उन्होंने बताया कि इस बार कप्तानगंज में लड़ाई क्षेत्रीय बनाम बाहरी रहेगी. क्योंकि कप्तानगंज विधानसभा में आज तक कभी भी कोई क्षेत्रीय विधायक नहीं रहा है, जिससे कप्तानगंज विकास की दौड़ में पिछड़ता चला गया. इसको देखते हुए बसपा सुप्रीमो ने उन पर अपना विश्वास दिखाया है.

बसपा प्रत्याशी से बातचीत.

इसे भी पढ़ें- बसपा नेता का CM योगी पर निशाना, बोले- कोरोना काल में जो सरकार नहीं दे पाई कफन, उससे क्या उम्मीद

जहीर अहमद ने कहा कि उन्हें पार्टी ने यहां से अपना प्रत्याशी घोषित किया है और वह उनके विश्वास पर सौ फीसदी खरे उतरेंगे. कप्तानगंज में विधायक बनने के बाद 3 बड़े काम क्या करेंगे इस सवाल पर जहीर अहमद ने कहा कि कप्तानगंज में सड़कों की हालत काफी खस्ता है. जिसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आप किसी भी विधानसभा से आएं लेकिन, जब कप्तानगंज क्षेत्र में प्रवेश करेंगे तो रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे आपका स्वागत करेंगे. जिससे पता चल जाएगा कि आप कप्तानगंज विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश कर चुके हैं. जब उनसे वर्तमान विधायक के कार्यकाल सवाल किया गया तो चुटकी लेते हुए जहीर अहमद ने कहा कि विधायक जी का काम केवल होर्डिंग, पोस्टर और बैनर पर दिखता है. जमीन पर उनका कोई काम दूर-दूर तक नजर नहीं आता, जिसका जनता उन्हें इसबार मुंहतोड़ जवाब देगी.

इसे भी पढ़ें- UP Election 2022: बसपा 60 से 70 विधानसभा सीटों पर ब्राह्मण चेहरों पर लगाएगी दांव!

बसपा सरकार में ही कई बार विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री रामप्रसाद चौधरी जो कि कुर्मियों के छात्र नेता माने जाते हैं, उन्होंने इस बार अपने बेटे कवींद्र चौधरी को चुनावी मैदान में उतारा है. इस पर जब ईटीवी भारत ने सवाल किया तो जहीर अहमद ने कहा कि जनता ने कई बार उनको जिताया लेकिन, उन्होंने जनता के साथ छल किया. काम तो नहीं किया लेकिन, दल बदल लिया. ऐसे दलबदलुओं को जनता सबक सिखाएगी. जनता आपको वोट क्यों दे, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि हम क्षेत्र के विकास की गाड़ी को मूलधारा में लाएंगे और क्षेत्र का समग्र विकास करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.