ETV Bharat / state

खेत में काम करने जा रही महिलाओं से भरी नाव पलटी, दो ने तैरकर बचाई जान तो दो की हुई मौत - basti latest news

बस्ती जिले के लालगंज थाना क्षेत्र में कुआनो नदी में नाव पलटने से दो महिलाओं की डूबकर मौत हो गई. पुलिस ने एक महिला का शव बरामद कर लिया है. वहीं, दूसरी महिला के शव की तलाश जारी है.

etv bharat
कुआनो नदी
author img

By

Published : Mar 24, 2022, 6:40 PM IST

बस्ती. जिले के लालगंज थाना क्षेत्र में बन्नी बाबू और भितिहा के बीच स्थित कुआनो नदी में सुबह नाव पलटने से दो लोगों की डूबकर मौत हो गई. नाव में एक पुरुष और 4 महिला सहित पांच लोग सवार थे. नाव में सवार लोग बानपुर की तरफ से भितिहा की तरफ कुआनो नदी पार करके सरसों काटने आ रहे थे.

लालगंज थाना क्षेत्र के बानपुर निवासी कलावती (50) पत्नी परशुराम, झिनकाई (40) पत्नी दस्वथ, मेनका(45) पत्नी बेचन, सुदामा (40) पुत्र संतराम और सुंदरी (35) पत्नी श्याम सुंदर गुरुवार सुबह लगभग 9 बजे बन्नी बाबू से भितिहा नाव पर सवार होकर कुआनो नदी पार करके सरसों काटने जा रहीं थीं. नाव नदी के बीच में पहुंचते ही अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई.

नाव में सवार झिनकायी, मेनका और सुदामा किसी तरह तैरकर नदी से सुरक्षित बाहर निकल गए. हालांकि कलावती और सुंदरी तैर न पाने के कारण नदी में डूब गईं. स्थानीय गोताखोरों की मदद से लालगंज थाना अध्यक्ष उमाशंकर त्रिपाठी ने सुंदरी पत्नी श्याम सुंदर की लाश बरामद कर ली है जबकि कलावती पत्नी परशुराम की तलाश जारी है.

पढ़ेंः बरेली में रफ्तार ने बरपाया कहर, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, दो घायल

मौके पर नायब तहसीलदार प्रियंका त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी रुधौली आलोक प्रसाद, थानाध्यक्ष लालगंज उमाशंकर त्रिपाठी परिजनों के साथ घटनास्थल पर मौजूद हैं. नाव पलटने की खबर सुनते ही स्थानीय लोगों की भीड़ भी इकट्ठा हो गयी है. पुलिस कलावती के शव तलाश कर रही है. अभी तक उसका कुछ पता नहीं चल सका है. वहीं, घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल रहा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बस्ती. जिले के लालगंज थाना क्षेत्र में बन्नी बाबू और भितिहा के बीच स्थित कुआनो नदी में सुबह नाव पलटने से दो लोगों की डूबकर मौत हो गई. नाव में एक पुरुष और 4 महिला सहित पांच लोग सवार थे. नाव में सवार लोग बानपुर की तरफ से भितिहा की तरफ कुआनो नदी पार करके सरसों काटने आ रहे थे.

लालगंज थाना क्षेत्र के बानपुर निवासी कलावती (50) पत्नी परशुराम, झिनकाई (40) पत्नी दस्वथ, मेनका(45) पत्नी बेचन, सुदामा (40) पुत्र संतराम और सुंदरी (35) पत्नी श्याम सुंदर गुरुवार सुबह लगभग 9 बजे बन्नी बाबू से भितिहा नाव पर सवार होकर कुआनो नदी पार करके सरसों काटने जा रहीं थीं. नाव नदी के बीच में पहुंचते ही अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई.

नाव में सवार झिनकायी, मेनका और सुदामा किसी तरह तैरकर नदी से सुरक्षित बाहर निकल गए. हालांकि कलावती और सुंदरी तैर न पाने के कारण नदी में डूब गईं. स्थानीय गोताखोरों की मदद से लालगंज थाना अध्यक्ष उमाशंकर त्रिपाठी ने सुंदरी पत्नी श्याम सुंदर की लाश बरामद कर ली है जबकि कलावती पत्नी परशुराम की तलाश जारी है.

पढ़ेंः बरेली में रफ्तार ने बरपाया कहर, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, दो घायल

मौके पर नायब तहसीलदार प्रियंका त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी रुधौली आलोक प्रसाद, थानाध्यक्ष लालगंज उमाशंकर त्रिपाठी परिजनों के साथ घटनास्थल पर मौजूद हैं. नाव पलटने की खबर सुनते ही स्थानीय लोगों की भीड़ भी इकट्ठा हो गयी है. पुलिस कलावती के शव तलाश कर रही है. अभी तक उसका कुछ पता नहीं चल सका है. वहीं, घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल रहा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.