ETV Bharat / state

बीजेपी की जन विश्वास यात्रा का हुआ समापन, जनपद पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, खूब दहाड़े

बस्ती में बलिया से शुरू हुई जन विश्वास यात्रा का बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बस्ती में समापन किया. अपने संबोधन में उन्होंने सपा पर जमकर हमला बोला. सपा के फ्री बिजली के वायदे पर उन्होंने हमला बोलते हुए कहा कि जो बिजली ही नहीं दे सका, वो बिजली के बिल को मुफ्त कहां करेगा.

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
author img

By

Published : Jan 3, 2022, 8:05 PM IST

बस्ती : बलिया से शुरू हुई जन विश्वास यात्रा का बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बस्ती में समापन किया. सक्सेरिया कोलेज में समापन के मौके पर जेपी नड्डा ने विशाल जनसभा को सम्बोधित किया. जेपी नड्डा ने सपा के लैपटॉप वितरण पर सवाल उठाते हुए कहा की इन्होंने युवाओं से कहा की लैपटाप देंगे, स्मार्ट फोन देंगे, इन्होंने अपनी सरकार में 15 लाख लैपटाप खरीदे थे, उन में से सिर्फ 6.25 लाख लैपटाप बंटे, बाकी कहां गए वो तो किसी एक के पास चले गए.

नड्डा ने कहा की योगी सरकार ने एक लाख लैपटाप और स्मार्टफोन बांटे हैं. आगे चल कर एक करोड़ युवाओं को लैपटाप और स्मार्ट फोन पहुंचाया जाएगा. अपने संबोधन में उन्होंने सपा पर जमकर हमला बोला. सपा के फ्री बिजली के वायदे पर उन्होंने हमला बोलते हुए कहा कि जो बिजली ही नहीं दे सका, वो बिजली के बिल को मुफ्त कहां करेगा. मोदी और योगी के राज में 24 घंटे बिजली मिल रही है. देश में 2.81 करोड़ घरों में बिजली थी ही नहीं, मोदी ने 2 करोड 81 लाख घरों में बिजली पहुंचाई. उत्तर प्रदेश में 80 लाख घरों में योगी ने सौभाग्य योजना के तहत बिजली पहुंचाई.

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

इसे भी पढ़ेंः जेपी नड्डा का अखिलेश पर प्रहार, कहा- हम गन्ना और वो करते हैं जिन्ना की बात

जेपी नड्डा ने अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा की आप ने 15 आतंकवादियों को बचाने के लिए केस विड्रा किए थे. ये इन का चेहरा है में इन के चेहरे को दिखा रहा हूं, जब एक आतंकवादी पकड़ा जाता है तो आप राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत हो जाते हैं.

आप कितने खुश हो जाते हैं, और ये रक्षक बने भक्षक, 15 आतंकवादियों को छोड़ने का श्रेय अखिलेश जी को जाता है, लेकिन कोर्ट ने इस की इजाजत नहीं दी. 4 को सजाए मौत हुई बाकियों को आजीवन कारावास.

वहीं, जेपी नड्डा ने राम मंदिर का जिक्र करते हुए कहा की समाजवादी पार्टी ने राम भक्तों पर गोली चलवाई, प्रताड़ित किया, अब अखिलेश मंदिरों में घंटी बजा रहे हैं. ये भारतीय जनता पार्टी है जिसने सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को आगे बढ़ाया. इन को घंटी बजाने के लिए मजबूर किया. राम जन्मभूमि को लटकाना, अटकाना और भटकाने का काम किसने किया? ये सुप्रीम कोर्ट में कहते थे? ये फैसला टाल दो उन को राम की चिंता नहीं थी. कहते थे इससे बीजेपी को फायदा होगा. मोदी की इच्छा शक्ति से अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है.

वहीं, कांग्रेस के लड़की हूं लड़ सकती हूं के नारे पर भी जेपी नड्डा ने तंज कसते हुए कहा की कहते हैं लड़की हूं, लड सकती हूं तो लड़िए किसने मना किया है, लेकिन आप को शर्म नहीं आई की आजाद भारत में 70 साल तक 11 करोड़ बहनें शौचायल के लिए गांव से बाहर जाती थी. तब आप को शर्म नहीं आई. आप को महिलाओं की इज्जत की चिंता नहीं हुई. मोदी ने 11 करोड़ शौचालय बना कर उनकी इज्जत की रक्षा की. योगी ने उत्तर प्रदेश में 1.95 करोड़ इज्जत घर बना कर 1.95 करोड़ परिवारों की इज्जत की चिंता की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बस्ती : बलिया से शुरू हुई जन विश्वास यात्रा का बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बस्ती में समापन किया. सक्सेरिया कोलेज में समापन के मौके पर जेपी नड्डा ने विशाल जनसभा को सम्बोधित किया. जेपी नड्डा ने सपा के लैपटॉप वितरण पर सवाल उठाते हुए कहा की इन्होंने युवाओं से कहा की लैपटाप देंगे, स्मार्ट फोन देंगे, इन्होंने अपनी सरकार में 15 लाख लैपटाप खरीदे थे, उन में से सिर्फ 6.25 लाख लैपटाप बंटे, बाकी कहां गए वो तो किसी एक के पास चले गए.

नड्डा ने कहा की योगी सरकार ने एक लाख लैपटाप और स्मार्टफोन बांटे हैं. आगे चल कर एक करोड़ युवाओं को लैपटाप और स्मार्ट फोन पहुंचाया जाएगा. अपने संबोधन में उन्होंने सपा पर जमकर हमला बोला. सपा के फ्री बिजली के वायदे पर उन्होंने हमला बोलते हुए कहा कि जो बिजली ही नहीं दे सका, वो बिजली के बिल को मुफ्त कहां करेगा. मोदी और योगी के राज में 24 घंटे बिजली मिल रही है. देश में 2.81 करोड़ घरों में बिजली थी ही नहीं, मोदी ने 2 करोड 81 लाख घरों में बिजली पहुंचाई. उत्तर प्रदेश में 80 लाख घरों में योगी ने सौभाग्य योजना के तहत बिजली पहुंचाई.

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

इसे भी पढ़ेंः जेपी नड्डा का अखिलेश पर प्रहार, कहा- हम गन्ना और वो करते हैं जिन्ना की बात

जेपी नड्डा ने अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा की आप ने 15 आतंकवादियों को बचाने के लिए केस विड्रा किए थे. ये इन का चेहरा है में इन के चेहरे को दिखा रहा हूं, जब एक आतंकवादी पकड़ा जाता है तो आप राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत हो जाते हैं.

आप कितने खुश हो जाते हैं, और ये रक्षक बने भक्षक, 15 आतंकवादियों को छोड़ने का श्रेय अखिलेश जी को जाता है, लेकिन कोर्ट ने इस की इजाजत नहीं दी. 4 को सजाए मौत हुई बाकियों को आजीवन कारावास.

वहीं, जेपी नड्डा ने राम मंदिर का जिक्र करते हुए कहा की समाजवादी पार्टी ने राम भक्तों पर गोली चलवाई, प्रताड़ित किया, अब अखिलेश मंदिरों में घंटी बजा रहे हैं. ये भारतीय जनता पार्टी है जिसने सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को आगे बढ़ाया. इन को घंटी बजाने के लिए मजबूर किया. राम जन्मभूमि को लटकाना, अटकाना और भटकाने का काम किसने किया? ये सुप्रीम कोर्ट में कहते थे? ये फैसला टाल दो उन को राम की चिंता नहीं थी. कहते थे इससे बीजेपी को फायदा होगा. मोदी की इच्छा शक्ति से अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है.

वहीं, कांग्रेस के लड़की हूं लड़ सकती हूं के नारे पर भी जेपी नड्डा ने तंज कसते हुए कहा की कहते हैं लड़की हूं, लड सकती हूं तो लड़िए किसने मना किया है, लेकिन आप को शर्म नहीं आई की आजाद भारत में 70 साल तक 11 करोड़ बहनें शौचायल के लिए गांव से बाहर जाती थी. तब आप को शर्म नहीं आई. आप को महिलाओं की इज्जत की चिंता नहीं हुई. मोदी ने 11 करोड़ शौचालय बना कर उनकी इज्जत की रक्षा की. योगी ने उत्तर प्रदेश में 1.95 करोड़ इज्जत घर बना कर 1.95 करोड़ परिवारों की इज्जत की चिंता की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.