ETV Bharat / state

भाजपा विधायक का बेतुका बयान, मोहम्मद गोरी से की पूर्व मंत्री की तुलना - Basti political news

भाजपा विधायक अजय सिंह ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पूर्व विधायक व बसपा नेता राजकिशोर सिंह की तुलना मोहम्मद गोरी से कर दी. वे यही नहीं थमे उन्होंने पूर्व मंत्री पर आरोप लगाया कि जिस तरह से मुगलकाल में लुटेरा मोहम्मद गोरी यहां से खजाना लूटकर अफगानिस्तान ले गया था, ठीक उसी तरह से पिछले 15 सालों तक हरैया विधानसभा का प्रतिनिधित्व करते हुए राजकिशोर सिंह ने हरैया की जनता का पैसा लूटा है.

भाजपा विधायक का बेतुका बयान, मोहम्मद गोरी से की पूर्व मंत्री की तुलना
भाजपा विधायक का बेतुका बयान, मोहम्मद गोरी से की पूर्व मंत्री की तुलना
author img

By

Published : Oct 6, 2021, 7:49 AM IST

बस्ती: भाजपा विधायक अजय सिंह (BJP MLA Ajay Singh) ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पूर्व विधायक व बसपा नेता राजकिशोर सिंह (Former MLA and BSP leader Rajkishore Singh) की तुलना मोहम्मद गोरी से कर दी. वे यही नहीं थमे उन्होंने पूर्व मंत्री पर आरोप लगाया कि जिस तरह से मुगलकाल में लुटेरा मोहम्मद गोरी यहां से खजाना लूटकर अफगानिस्तान ले गया था, ठीक उसी तरह से पिछले 15 सालों तक हरैया विधानसभा का प्रतिनिधित्व करते हुए राजकिशोर सिंह ने हरैया की जनता और उनके हक का पैसा लूटकर अपने पैतृक गांव चंगेरवा ले गए.

भाजपा विधायक का बेतुका बयान, मोहम्मद गोरी से की पूर्व मंत्री की तुलना

दरअसल, अजय सिंह वर्तमान में हरैया के विधायक हैं और साल 2017 में उन्होंने कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामा था और उन्होंने राजकिशोर सिंह को भारी मतों से पराजित किया था. अब एक बार फिर से दोनों नेता आमने-सामने आ गए हैं. बस अंतर इतना है कि पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह अब सपा की साइकिल से उतरकर बसपा के हाथी पर सवार हो गए हैं.

खैर, ऐसे तो भाजपा विधायक अजय सिंह अपने आक्रामक बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह बड़े ही संजीदगी के साथ चुनावी मैदान में उतरे हैं और सरलता से अपने प्रतिद्वंदी अजय सिंह को जवाब दे रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- युवजन सभा के जिलाध्यक्ष ने खुलेआम डीएम को दी चेतावनी, वीडियो वायरल

इधर, भाजपा विधायक अजय सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा चंगेरवा में एक-दो नहीं, बल्कि 5 गेस्ट हाउस बना है, जब कि उन्होंने विधायक बनने के बाद एक-दो नहीं कई तीर्थ स्थानों का जीर्णोद्वार कराया है. साथ ही स्कूल, अस्पताल, स्टेडियम, सड़क बनवाए हैं और इससे पहले क्या होता था हरैया की जनता जानती है.

आगे उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री ने हरैया की जनता के लिए एक बाउंड्री तक नहीं बनवाया, जबकि अपने गांव को उन्होंने चारों तरफ से बाउंड्री से घेर दिया है. हरैया विधानसभा के कई युवा बेरोजगार हो गए. एक हजार से अधिक युवाओं के खिलाफ उन्होंने मुकदमा दर्ज करवाए हैं. उन्हें फर्जी चोरी, छीनैति के मामलों में फसाया है.

हरैया में बनने वाले रोड, गिट्टी, मिट्टी और पीडब्ल्यूडी के कामों की लूटकर वे चले गए. विधायक ने खुलासा करते हुए कहा कि जिला पंचायत की 26 से अधिक ऐसी सड़कों पर करोड़ों का भुगतान हो गया है, जिसका कोई अस्तित्व ही नहीं है. उन सड़कों की फाइल तक नहीं मिल रही है. चुनाव नजदीक आते ही अब नेताओं के बीच चुनावी वाण चलने शुरू हो गए हैं. अब देखना यह है कि जनता किस नेता के बयान को कितनी गंभीरता से लेती है.

बस्ती: भाजपा विधायक अजय सिंह (BJP MLA Ajay Singh) ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पूर्व विधायक व बसपा नेता राजकिशोर सिंह (Former MLA and BSP leader Rajkishore Singh) की तुलना मोहम्मद गोरी से कर दी. वे यही नहीं थमे उन्होंने पूर्व मंत्री पर आरोप लगाया कि जिस तरह से मुगलकाल में लुटेरा मोहम्मद गोरी यहां से खजाना लूटकर अफगानिस्तान ले गया था, ठीक उसी तरह से पिछले 15 सालों तक हरैया विधानसभा का प्रतिनिधित्व करते हुए राजकिशोर सिंह ने हरैया की जनता और उनके हक का पैसा लूटकर अपने पैतृक गांव चंगेरवा ले गए.

भाजपा विधायक का बेतुका बयान, मोहम्मद गोरी से की पूर्व मंत्री की तुलना

दरअसल, अजय सिंह वर्तमान में हरैया के विधायक हैं और साल 2017 में उन्होंने कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामा था और उन्होंने राजकिशोर सिंह को भारी मतों से पराजित किया था. अब एक बार फिर से दोनों नेता आमने-सामने आ गए हैं. बस अंतर इतना है कि पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह अब सपा की साइकिल से उतरकर बसपा के हाथी पर सवार हो गए हैं.

खैर, ऐसे तो भाजपा विधायक अजय सिंह अपने आक्रामक बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह बड़े ही संजीदगी के साथ चुनावी मैदान में उतरे हैं और सरलता से अपने प्रतिद्वंदी अजय सिंह को जवाब दे रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- युवजन सभा के जिलाध्यक्ष ने खुलेआम डीएम को दी चेतावनी, वीडियो वायरल

इधर, भाजपा विधायक अजय सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा चंगेरवा में एक-दो नहीं, बल्कि 5 गेस्ट हाउस बना है, जब कि उन्होंने विधायक बनने के बाद एक-दो नहीं कई तीर्थ स्थानों का जीर्णोद्वार कराया है. साथ ही स्कूल, अस्पताल, स्टेडियम, सड़क बनवाए हैं और इससे पहले क्या होता था हरैया की जनता जानती है.

आगे उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री ने हरैया की जनता के लिए एक बाउंड्री तक नहीं बनवाया, जबकि अपने गांव को उन्होंने चारों तरफ से बाउंड्री से घेर दिया है. हरैया विधानसभा के कई युवा बेरोजगार हो गए. एक हजार से अधिक युवाओं के खिलाफ उन्होंने मुकदमा दर्ज करवाए हैं. उन्हें फर्जी चोरी, छीनैति के मामलों में फसाया है.

हरैया में बनने वाले रोड, गिट्टी, मिट्टी और पीडब्ल्यूडी के कामों की लूटकर वे चले गए. विधायक ने खुलासा करते हुए कहा कि जिला पंचायत की 26 से अधिक ऐसी सड़कों पर करोड़ों का भुगतान हो गया है, जिसका कोई अस्तित्व ही नहीं है. उन सड़कों की फाइल तक नहीं मिल रही है. चुनाव नजदीक आते ही अब नेताओं के बीच चुनावी वाण चलने शुरू हो गए हैं. अब देखना यह है कि जनता किस नेता के बयान को कितनी गंभीरता से लेती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.