बस्ती: महादेवा क्षेत्र के मनवर नदी पर निर्माणाधीन सेल्हरा-ठोकवा पुल निर्माण में मानकों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. इसे लेकर विधायक रवि सोनकर ने आवाज उठाई है. मौके पर ग्रामीणों के साथ पहुंचे बीजेपी विधायक ने सीमेंट व अन्य निर्माण सामग्रियों का स्थलीय निरीक्षण किया तो पाया कि मिश्रित सामग्री में नियमानुसार जो मानक हैं उसे पूरा नहीं किया जा रहा है. इसको लेकर विधायक ने एमडी सेतु निगम से वार्ता कर स्थिति से अवगत कराते हुए निर्माण की गुणवत्ता बेहतर करने के निर्देश दिए.
पुल निर्माण के लिए हुई थी 11 करोड़ की स्वीकृति
उल्लेखनीय है कि तमाम प्रयास के बाद विधायक ने शासन से उक्त घाट पर पुल निर्माण की मंजूरी कराई थी. योजना के अनुसार यहां करीब दस मीटर पुल के लिए 11 करोड़ की स्वीकृति हुई है. करीब डेढ़ माह पहले सेतु निगम को धन भी अवमुक्त हो गया. इसके बाद यहां काम शुरू हुआ. अभी कार्य चल ही रहा था कि विधायक सेल्हरा गांव में पहुंचे.
ग्रामीणों ने दर्ज कराई शिकायत
यहां ग्रामीणों ने शिकायत दर्ज कराई कि पुल का निर्माण मानक पर नहीं कराया जा रहा है. जानकारी होते ही विधायक निर्माण स्थल पर पहुंच गए. वहां उन्होंने काम कर रहे श्रमिकों से बातचीत की. पता चला कि निर्माण में मानक के अनुसार सामग्री नहीं डाली जा रही है. इसके बाद विधायक ने तत्काल निगम के एमडी से बातचीत कर शिकायत दर्ज कराते हुए गुणवत्तापूर्ण निर्माण के निर्देश दिए.
दो दिन से वहां काम बंद है. गुणवत्तापूर्ण निर्माण के निर्देश दिए गए हैं. एमडी से भी वार्ता हुई है. वे भी स्थलीय सत्यापन करेंगे. यदि निर्माण में मानकों की कमी पाई गई तो मामले को शासन में पहुंचा दिया जाएगा.
रवि सोनकर, विधायक