बस्ती: उत्तर प्रदेश की पुलिस अब अपराध रोकने के साथ-साथ कोरोना वायरस को फैलने से रोकने की मुहिम भी चली रही है. सड़कों पर लोगों को जागरूक करते और फ्री में मास्क बांटते हुए एक थानेदार की तस्वीरें यह बताने के लिए काफी हैं कि पुलिस इस बीमारी को लेकर कितनी गंभीर और सजग है. सोनहा थाने के थानाध्यक्ष पंकज सिंह अपने क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित नजर आए और उन्हें फ्री में मास्क भी बांटा, ताकि कोरोना वायरस उनके थाना क्षेत्र में पहुंच भी न सके.
पुलिस चला रही कोरोना वायरस से जागरूकता अभियान
समाजसेवी अकरम प्रधान ने भी पुलिस के साथ मिलकर बाजारों में लोगों को निशुल्क मास्क दिए और उनसे अपील की कि इसे लगाएं और स्वच्छता बरतें, ताकि कोरोना वायरस उन पर हावी न हो सके. महिला थानेदार ने भी लोगों को फ्री में मास्क दिए.
कोरोना वायरस को लेकर अब निजी अस्पताल और होटल भी अलर्ट हो गए हैं. शहर के रेलवे स्टेशन मार्ग स्थित एक होटल में कोरोना का अलर्ट का असर दिखा. होटल के परिसर, काउंटर और दरवाजों के हैंडिल को सेनिटाइज किया गया.