ETV Bharat / state

बस्ती: कोरोना काल में 4638 लोगों पर कार्रवाई, 968 गिरफ्तार - बस्ती पुलिस

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में कोरोना महामारी के दौरान जारी गाइडलाइन और निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने पर अब तक 4638 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इसमें 4638 लोगों पर जुर्माना लगाकर 6 लाख 70 हजार रुपये वसूल किए गए हैं. वहीं धारा 188 के तहत 449 मुकदमे दर्ज किए गए हैं, जिसमें 1074 अभियुक्त हैं.

बस्ती में 4638 लोगों पर कार्रवाई.
बस्ती में 4638 लोगों पर कार्रवाई.
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 3:42 AM IST

बस्ती: कोरोना वायरस महामारी के दौर में जारी गाइडलाइन और निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने पर जिले में अब तक 4638 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. डीएम आशुतोष निरंजन ने बताया कि इन लोगों से जुर्माने के तौर पर 6 लाख 70 हजार रुपये वसूल किए गए हैं. इतना ही नहीं धारा 188 के तहत 449 मुकदमे दर्ज किए गए हैं, जिसमें 1074 अभियुक्त हैं. इसमें 968 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.

डीएम आशुतोष निरंजन ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान से लेकर अब तक लगातार कोरोना से बचाव के लिए जारी दिशा निर्देश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन की अवधि में उत्तर प्रदेश महामारी कोविड-19 नियमावली 2020 की धारा 15 (03, 04 और 05) का उल्लंघन करने पर अब तक 4638 लोगों पर जुर्माना लगाकर 6 लाख 70 हजार रुपये वसूल किए गए हैं. उन्होने बताया कि इसके साथ ही भारतीय दण्ड विधान की धारा 188 के तहत 449 मुकदमे दर्ज किए गए हैं, जिसमें 1074 अभियुक्त हैं. इसके सापेक्ष 968 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.

डीएम ने कहा कि इसके बावजूद कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, इसलिए लोगों को अब और सतर्क रहने की जरूरी है. उन्होंने बताया कि अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 323 हो गई है. इसमें से अब तक 12 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. साथ ही 216 पॉजिटिव मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं. फिलहाल अब जिले में 95 एक्टिव केस हैं. डीएम ने कहा कि लगातार जांच की संख्या बढ़ाई जा रही है. उन्होंने लोगों से अपील की कि कोरोना के प्रति जागरूक बनें और दूसरों को भी बनाएं. साथ ही नियमों का पालन करें.

ये भी पढ़ें- बस्ती जिला अस्पताल में कोरोना संदिग्ध की इलाज के दौरान मौत

बस्ती: कोरोना वायरस महामारी के दौर में जारी गाइडलाइन और निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने पर जिले में अब तक 4638 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. डीएम आशुतोष निरंजन ने बताया कि इन लोगों से जुर्माने के तौर पर 6 लाख 70 हजार रुपये वसूल किए गए हैं. इतना ही नहीं धारा 188 के तहत 449 मुकदमे दर्ज किए गए हैं, जिसमें 1074 अभियुक्त हैं. इसमें 968 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.

डीएम आशुतोष निरंजन ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान से लेकर अब तक लगातार कोरोना से बचाव के लिए जारी दिशा निर्देश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन की अवधि में उत्तर प्रदेश महामारी कोविड-19 नियमावली 2020 की धारा 15 (03, 04 और 05) का उल्लंघन करने पर अब तक 4638 लोगों पर जुर्माना लगाकर 6 लाख 70 हजार रुपये वसूल किए गए हैं. उन्होने बताया कि इसके साथ ही भारतीय दण्ड विधान की धारा 188 के तहत 449 मुकदमे दर्ज किए गए हैं, जिसमें 1074 अभियुक्त हैं. इसके सापेक्ष 968 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.

डीएम ने कहा कि इसके बावजूद कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, इसलिए लोगों को अब और सतर्क रहने की जरूरी है. उन्होंने बताया कि अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 323 हो गई है. इसमें से अब तक 12 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. साथ ही 216 पॉजिटिव मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं. फिलहाल अब जिले में 95 एक्टिव केस हैं. डीएम ने कहा कि लगातार जांच की संख्या बढ़ाई जा रही है. उन्होंने लोगों से अपील की कि कोरोना के प्रति जागरूक बनें और दूसरों को भी बनाएं. साथ ही नियमों का पालन करें.

ये भी पढ़ें- बस्ती जिला अस्पताल में कोरोना संदिग्ध की इलाज के दौरान मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.