बस्ती: जहां पूरे देश में लोग होली के दिन त्योहार का आनंद ले रहे थे, वहीं यूपी के बस्ती जनपद के चार परिवारों को ऐसी खबर मिली, जिससे इनके पैरों तले जमीन खिसक गई. शराब के नशे और तेज रफ्तार ने चार परिवारों की होली को हमेशा के लिए बेरंग कर दिया हैं.
दरअसल पहली घटना पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र की है. यहां एक परिवार की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं, जब 5 साल का मासूम सड़क पर जा रहा था, तभी नशे में धुत एक बाइक सवार ने बच्चे को जोरदार टक्कर मार दी. इससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद नाराज लोगों ने थाने का घेराव किया. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए नाकेबंदी कर बाइक चलाने वाले आरोपी को पकड़ लिया. उसके दो साथी फरार हो गए. पुलिस ने पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पिता ने बताया कि नशे में बाइक सवार तेज रफ्तार से जा रहे थे, तभी उन्होंने मासूम को कुचल दिया.
वहीं दूसरी घटना मुंडेरवा थाना क्षेत्र के कोरउ खास गांव की है. यहां 55 वर्षीय रामबुझावन सड़क के किनारे जा रहे थे. तभी तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार दारोगा के भाई दीपक ने रामबुझावन को टक्कर मार दी. इससे वे मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़े. उनके सिर और पैर में काफी चोटें आईं. परिजनों ने उन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया. उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने गोरखपुर रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान रामबुझावन की मौत हो गई.
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा तो लिख लिया, लेकिन उसको पुलिस पकड़ नहीं सकी. आरोप है कि आरोपी घटना के बाद से गांव में ही रह रहा है, लेकिन दारोगा का भाई होने की वजह से उसके खिलाफ पुलिस कोई भी कार्रवाई नहीं कर रही हैं. साथ ही होली के दिन शराब के नशे में एक युवक की पोखरे में डूबकर मौत हो गई. वहीं हरैया में भी शराब की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई.