ETV Bharat / state

बस्ती: 4 साल की मासूम माही के दिल में है छेद, पैसे न होने की वजह से इलाज के लिए पिता लगा रहा गुहार

उत्तर प्रदेश की बस्ती में 4 साल की मासूम माही अपनी जिंदगी और मौत से जूझ रही है. माही के दिल मे छेद है और इलाज के लिए उसे दर-दर भटकना पड़ रहा. सरकार की योजनाओं की भी कोई मदद नहीं मिल पा रही है.

आशुतोष निरंजन डीएम
author img

By

Published : Nov 17, 2019, 11:41 AM IST

Updated : Nov 19, 2019, 10:29 AM IST

बस्ती: 4 साल की मासूम माही आज जिंदगी और मौत से जूझ रही है. माही के दिल मे छेद है और इलाज के लिए उसे दर-दर भटकना पड़ रहा. मोदी सरकार गरीबों को सुगम और सस्ता इलाज मुहैया कराने के लिए आयुष्मान योजना की शुरुवात की है, लेकिन माही के पिता आयुष्मान कार्ड के लिए सरकारी दफ्तरों का चक्कर काट कर थक गए और उनका कार्ड नहीं बन पाया.

4 साल की मासूम माही के दिल में है छेद.

ऐसे में माही आज बिस्तर पर ही पड़ी रहती है और अपनी जिंदगी के एक एक दिन को गिन रही है. दिल्ली में मैक्स अस्पताल के डॉक्टरों ने जल्द आपरेशन करने को कहा है, लेकिन आर्थिक तंगी की वजह से माही का इलाज नहीं हो पा रहा है. पिता ने बताया कि माही के मुह से अब खून भी आ रहा है. उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी है. ऐसे में अगर आपरेशन नहीं कराया तो उसकी बेटी की मौत हो जाएगी.

माही के पिता कपड़े की दुकान पर काम कर के किसी तरह दो जून की रोटी का जुगाड़ कर पाते हैं और ऐसे में बेटी की बीमारी ने उनके परिवार की कमर तोड़ कर रख दी है. लखनऊ, दिल्ली से लेकर गुणगांव में इलाज के लिए दौड़ लगा चुके है, लेकिन हर जगह से उन्हें निराशा ही हाथ लगी है.

इसे भी पढ़ें- डॉक्टर परिवार के 4 लोगों का हत्यारा गिरफ्तार, पूछताछ में हुए चौंकाने वाले खुलासे

डॉक्टरों के मुताबिक माही का इलाज 3 लाख आएगा और यह आपरेशन जल्द होना जरूरी है, लेकिन पिता के पास अपनी बेटी का इलाज कराने का कोई इंतेजाम नहीं है. माही के इलाज के लिए उसके पिता सांसद, डीएम और सीएम तक से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन उन्हें वहां से कोई मदद नहीं मिली और थक हारकर माही को उसके पिता ने उसके हाल पर छोड़ दिया है और अब उसे उस फरिस्ते का इन्तेजार है जो माही के जीवन को बचा सके.

बस्ती: 4 साल की मासूम माही आज जिंदगी और मौत से जूझ रही है. माही के दिल मे छेद है और इलाज के लिए उसे दर-दर भटकना पड़ रहा. मोदी सरकार गरीबों को सुगम और सस्ता इलाज मुहैया कराने के लिए आयुष्मान योजना की शुरुवात की है, लेकिन माही के पिता आयुष्मान कार्ड के लिए सरकारी दफ्तरों का चक्कर काट कर थक गए और उनका कार्ड नहीं बन पाया.

4 साल की मासूम माही के दिल में है छेद.

ऐसे में माही आज बिस्तर पर ही पड़ी रहती है और अपनी जिंदगी के एक एक दिन को गिन रही है. दिल्ली में मैक्स अस्पताल के डॉक्टरों ने जल्द आपरेशन करने को कहा है, लेकिन आर्थिक तंगी की वजह से माही का इलाज नहीं हो पा रहा है. पिता ने बताया कि माही के मुह से अब खून भी आ रहा है. उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी है. ऐसे में अगर आपरेशन नहीं कराया तो उसकी बेटी की मौत हो जाएगी.

माही के पिता कपड़े की दुकान पर काम कर के किसी तरह दो जून की रोटी का जुगाड़ कर पाते हैं और ऐसे में बेटी की बीमारी ने उनके परिवार की कमर तोड़ कर रख दी है. लखनऊ, दिल्ली से लेकर गुणगांव में इलाज के लिए दौड़ लगा चुके है, लेकिन हर जगह से उन्हें निराशा ही हाथ लगी है.

इसे भी पढ़ें- डॉक्टर परिवार के 4 लोगों का हत्यारा गिरफ्तार, पूछताछ में हुए चौंकाने वाले खुलासे

डॉक्टरों के मुताबिक माही का इलाज 3 लाख आएगा और यह आपरेशन जल्द होना जरूरी है, लेकिन पिता के पास अपनी बेटी का इलाज कराने का कोई इंतेजाम नहीं है. माही के इलाज के लिए उसके पिता सांसद, डीएम और सीएम तक से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन उन्हें वहां से कोई मदद नहीं मिली और थक हारकर माही को उसके पिता ने उसके हाल पर छोड़ दिया है और अब उसे उस फरिस्ते का इन्तेजार है जो माही के जीवन को बचा सके.

Intro:रिपोर्ट: सतीश श्रीवास्तव
बस्ती यूपी
मो- 9889557333

स्लग- माही को बचा लो योगी जी!

एंकर- 4 साल की मासूम माही आज जिंदगी और मौत से जूझ रही है, माही के दिल मे छेद है और इलाज के लिए उसे दर दर भटकना पड़ रहा, मोदी सरकार गरीबो को सुगम और सस्ता इलाज मुहैया कराने के लिए आयुष्मान योजना की शुरुवात की लेकिन माही के पिता आयुष्मान कार्ड के लिए सरकारी दफ्तरो का चक्कर काट कर थक गए और उनका कार्ड नही बन पाया, ऐसे में माही आज बिस्तर पर ही पड़ी रहती है और अपनी जिंदगी के एक एक दिन को गिन रही है, दिल्ली में मैक्स अस्पताल के डॉक्टरों ने जल्द आपरेशन करने को कहा है लेकिन आर्थिक तंगी की वजह से माही का इलाज नही हो पा रहा है, पिता ने बताया कि माही के मुह से अब खून भी आ रहा है, उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी है, ऐसे में अगर आपरेशन नही कराया तो उसकी बेटी की मौत हो जायेगी।

माही के पिता कपड़े की दुकान पर काम कर के किसी तरह दो जून की रोटी का जुगाड़ कर पाते है और ऐसे में बेटी की बीमारी ने उनके परिवार की कमर तोड़ कर रख दी है, लखनऊ, दिल्ली से लेकर गुणगांव में इलाज के लिए दौड़ लगा चुके है लेकिन हर जगह से उन्हें निराशा ही हाथ लगी है, डॉक्टरों के मुताबिक माही का इलाज 3 लाख आएगा और यह आपरेशन जल्द होना जरूरी है, लेकिन पिता के पास अपनी बेटी का इलाज कराने का कोई इंतेजाम नही है, माही के इलाज के लिए उसके पिता सांसद, डीएम और सीएम तक से गुहार लगा चुके है लेकिन उन्हें वहां से कोई मदद नही मिली, और थक हारकर माही को उसके पिता ने उसके हाल पर छोड़ दिया है और अब उसे उस फरिस्ते का इन्तेजार है जो माही के जीवन को बचा सके, 


Body:बहरहाल डीएम आशुतोष निरंजन ने इस बावत बताया कि अभी उन्हें इन प्रकरण की कोई जानकारी नही है लेकिन वह एसडीएम से रिपोर्ट लेकर इस मामले पर अपने स्तर से जरूर कार्यवाही करेंगे।

बाइट- माही के पिता
बाइट- दादी
बाइट- आशुतोष निरंजन...डीएम


बस्ती यूपी


Conclusion:
Last Updated : Nov 19, 2019, 10:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.