बस्ती: यूपी में अपनी खोई साख को दोबारा हासिल करने के लिए बसपा ने जमीन तलाशने की कवायद शुरू कर दी है. पार्टी को नुकसान पहुंचाने वाले नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है. इसी क्रम में मायावती ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार पूर्व विधायकों को बसपा से निकाल दिया है. जिलाध्यक्ष संजय धूसिया ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि /ये सभी नेता हाईकमान के रडार पर थे.
जिन विधायकों को निष्कासित किया गया है. उनमें सदर सीट से दो बार विधायक रहे जितेन्द्र चौधरी, महदेवा सीट से विधायक रहे दूधराम, रुधौली से विधायक रहे राजेन्द्र चौधरी और कप्तानगंज के विधायक और पूर्व मंत्री रहे राम प्रसाद चौधरी शामिल हैं. जिलाध्यक्ष संजय धुसिया ने बताया कि इन चारों को अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गिविधियों में शामिल होने की शिकायत के बाद निकाला गया है. सभी को निकालने का उपर से निर्देश था. जांच के बाद ये कार्रवाई की गई है.