बस्ती: लखनऊ से गोरखपुर की तरफ जा रही कार बस्ती की कुआनो नदी के पर बने अमहट पुल पर अनियंत्रित हो गई. इस दौरान कार पुल की रेलिंग तोड़ते हुए सीधे नदी में जा गिरी. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो अन्य घायल हो गए. घटना की सूचना पर ट्रैफिक पुलिस सहित कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और कार सवार लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला. ट्रैफिक इंस्पेक्टर कामेश्वर सिंह ने खुद नदी में डूब रहे कार सवारों को बचाया, लेकिन 5 में से 3 की मौत हो चुकी थी, जबकि 2 की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.
गोरखपुर की तरफ जाते वक्त हुआ हादसा
कोतवाली थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-28 पर बने नए अमहट पुल पर अर्टिगा कार अचानक अनियंत्रित हो गई और पुल के रेलिंग को तोड़ते हुए नदी में जा गिरी. वहां से गुजर रहे आसपास के लोगों ने जैसे ही कार को दुर्घटनाग्रस्त होते देखा तो इसकी सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को. इसके बाद राहगीरों और पुलिस की मदद से कार का शीशा तोड़कर कार सवारों को बाहर निकाला गया. जानकारी के मुताबिक कारसवार गोरखपुर की तरफ जा रहे थे, तभी अचानक हादसा हो गया.
कार में सवार सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं, जिनमें एक शख्स और एक बच्चा जीवित है, जबकि एक महिला सहित अन्य तीन की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सीओ सिटी गिरीश सिंह भी पहुंचे और घटना का जायजा लिया. इस दुर्घटना के बाद काफी लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने पहुंचकर खुलवाया.