बस्ती: कलवारी पुलिस ने धोबहट तिराहा थाना कलवारी के पास से मुठभेड़ के दौरान एक शातिर अपराधी अनुज दुबे उर्फ गुल्ली को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से चोरी की बाइक, कट्टा और कारतूस बरामद किया है. गिरफ्तार बदमाश पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है.
एएसपी पंकज ने बताया कि एसओ कलवारी संतोष सिंह ने मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम के साथ अभियुक्त अनुज दूबे को धोबहट तिराहा थाना कलवारी के पास घेर लिया. बदमाश ने खुद को घिरता देख पुलिस टीम पर फायर कर दिया. पुलिसकर्मियों ने खुद को बचाते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास चोरी की एक बाइक, एक कट्टा, एक कारतूस और 1560 रुपये बरामद हुए हैं. अनुज दुबे उर्फ गुल्ली निवासी उमरिया थाना दुबौलिया का निवासी है.
दो आरोपी फरार
अभियुक्त ने बताया कि बाइक चोरी की है, जिसे उसने टांडा बाजार से चार दिन पूर्व चुराया था. अभियुक्त ने बताया कि उसकी टीम में गौरव पांडेय, राजमोहन मिश्र शामिल हैं. तीनों लोग बाइक के साथ अन्य सामानों की चोरी करते हैं. अभियुक्त ने बताया कि उसने 26 दिसंबर को पीएनबी कलवारी से रकम निकालकर ले जा रही महिला का पर्स उड़ाया था.
इसे भी पढ़ें- पीरियड फिल्मों को आकर्षक रूप दे रहे पीतल उत्पाद, बॉलीवुड से हॉलीवुड तक बढ़ी मांग
अनुज दुबे पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल 27 मुकदमे पंजीकृत हैं. इनमें हत्या का प्रयास, लूट, चोरी, एनडीपीएस, गैंगस्टर, गुंडा एक्ट आदि के मामले शामिल हैं.
-पंकज, अपर पुलिस अधीक्षक