बस्ती: बस्ती के युवक की यूपी में पहली मौत कोरोना से हुई थी. इसके बाद से एक-एक कर कई लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. देखते ही देखते जिले में कोरोना के 31 पॉजिटिव केस हो गए. वहीं अब बस्ती के लिए अच्छी खबर यह है कि इलाज के बाद बुधवार को 10 कोरोना पॉजिटिव लोग ठीक हो गए हैं. जिला प्रशासन ने उन्हें घर जाने की अनुमति दे दी है. साथ ही 14 लोग पहले ही ठीक हो चुके थे. फिलहाल जिले में अब सिर्फ 6 कोरोना के पॉजिटिव मरीज हैं. अब जिला रेड जोन से ऑरेंज जोन में आ गया है और उम्मीद है कि जल्द ही बस्ती कोरोना मुक्त होकर ग्रीन जोन बन जाएगा.
डीएम ने बताया कि कुल 16 सक्रिय कोरोना पॉजिटिव में से 10 की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद लॉकडाउन में राहत दी गई है. उन्होंने कहा कि अब तक कुल 31 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं, जिसमें अब कोरोना मरीजों की संख्या छह बची है. डीएम ने बताया कि 400 नमूनों की रिपोर्ट आना बाकी है. उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से एक दिन पूरी तरह जिला कोरोना से मुक्त हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- बस्ती: नगर क्षेत्र और कंटेनमेंट जोन में कोटेदार करेंगे राशन की होम डिलीवरी