बलियाः जिले में मंगलवार रात को बलिया के रसड़ा इलाके में तेज आंधी और बारिश हुई. आंधी से शाहमुहम्मदपुर गांव में तीन लोग हवा में उड़ गये, हवा की तीव्रता ने दो लोगों को मौत के नींद सुला दिया. जबकि एक व्यक्ति का इलाज अस्पताल में चल रहा है. इस हादसे से परिवार में कोहराम मच गया है.
बताया जा रहा है कि शाहमुहम्मदपुर गांव के पंकज अपने भतीजे सत्यानंद और चचेरे भाई संतोष गोंड के साथ मिलकर दीवार पर टीन शेड लगा रहे थे. इसी वक्त तेज आंधी में तीनों लोग टीन शेड के साथ उड़ गए और कुछ दूर जाकर गिरे. तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. परिजन सभी को सीएचसी रसड़ा ले गए, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की नाजुक हालत देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. तभी रास्ते में पंकज और सत्यानंद ने दम तोड़ दिया.
मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. रसड़ा थानाध्यक्ष सौरभ राय ने बताया कि तेज आंधी के कारण तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनमें से चाचा-भतीजे की मौत हो गई.