बस्ती: जिला जेल में कोरोना का कहर लगातार जारी है. जेल में हुई कोरोना जांच में 191 बंदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इनकी जांच एंटीजन टेस्टिंग के जरिए की गई. अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1374 हो गई है. अब तक 800 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या 540 है, जबकि मृतकों की संख्या अब तक 34 हो चुकी है.
एडीएम रमेश चंद्र ने बताया कि कारागार में एंटीजन टेस्ट में कुल 191 बंदी कोविड पॉजिटिव मिले हैं. इन सभी को जेल के बैरक नंबर नौ के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. किसी भी पॉजिटिव बंदी में कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं. लक्षण आने पर मेडिकल कॉलेज बस्ती में शिफ्ट कराने की व्यवस्था की जाएगी.
एडीएम ने कहा कि अभी 743 संदिग्धों की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है. सोमवार को 1162 नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं. सभी के आइसोलेट करने की व्यवस्था बना दी गई है. गंभीर होने पर पॉजिटिव मरीज को कैली अस्पताल भेजा जाएगा. फिल्हाल 8 गंभीर मरीजों को कैली अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.