बरेली: बारादरी थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े बीच बाजार में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इससे इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई है.
बारादरी थाना क्षेत्र निवासी सुजीत (30) सोमवार को गंगापुर चौराहे पर बाजार में खड़ा था. उसी दौरान एक युवक ने सुजीत को दिनदहाड़े बीच बाजार में गोली मार (Youth shot dead in Bareilly) दी. गोली लगने से घायल युवक काफी देर घटनास्थल पर पड़ा रहा. वहीं, पुलिस ने सुजीत को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सुजीत की हत्या की जानकारी लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
बारादरी थाने के इंस्पेक्टर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और सुजीत को निजी अस्पताल भिजवाया गया. पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुट गई है. एएसपी चंद्रकांत मीणा ने बताया कि हॉस्पीटल से जानकारी मिली कि एक युवक को गोली मार दी है, जिसकी मौत हो (Young man murder in bareilly) गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट है और आस-पास के सीसीटीवी और लोगों से भी पूछताछ भी जा रही है.
पढ़ें- 20 हजार के खातिर बेटे ने अपने पुत्रों के साथ मिलकर की पिता की हत्या