बरेली: जिले के प्रेमनगर थाना क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, प्रेमिका से शादी न होने पर युवक ने खुदकुशी करने की कोशिश की. वीडियो में उसने अपनी प्रमिका व उसके परिजनों को मौत का जिम्मेदार ठहराया है. मामले में युवक और उसकी मां के खिलाफ प्रेमनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.
युवक ने वीडियो किया वायरल
शहर के कोहाड़ापीर चौकी इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक युवक खुदकुशी करने की बात कह रहा है. युवक की पहचान मोनिस रजा खान के रूप में हुई है. वीडियो में मोनिस ने कहा, 'मैं एक लड़की से प्यार करता हूं, वह भी मुझसे बहुत प्यार करती है. हम दोनों की शादी होने वाली थी, लेकिन बानखाने के बिलाल, मंटू और बंटू को यह पसंद नहीं आया. उन्होंने मेरी प्रेमिका को बरगलाकर शादी न करने का दबाव डाला. साथ ही मेरे खिलाफ कोहाड़ापीर चौकी में शिकायत भी दर्ज कराई है. मंटू के कहने पर पुलिस मुझे कोहाड़ापीर चौकी ले गई, जहां खूब मारा पीटा.' मोनिस ने अपनी मौत के लिए मंटू, बिलाल और बंटू को जिम्मेदार ठहराया है. वीडियो बनाने के बाद मोनिस ने कुछ नशे की गोलियां खा ली और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
इसे भी पढ़ें : लखनऊ: प्रेमिका से विवाद के बाद युवक ने की खुदकुशी की कोशिश
सिरफिरे आशिक ने युवती का जीना किया मुहाल
मामले की जानकारी पर युवती ने पुलिस से शिकायत की है. युवती का कहना है कि जब उसे पता चला कि युवक नशा करता है तो उसने शादी से इनकार कर दिया, इसके बाद युवक भड़क गया. वह बार बार लड़की पर शादी करने का दबाव बनाने लगा. युवती ने आरोप लगाया कि युवक उसे अपनी खून से सनी तस्वीर भेजकर परेशान करता था. शादी न करने पर युवक ने धमकी दी थी कि उसके परिजनों को झूठे केस में फंसा देगा.
एसपी सिटी का कहना है कि वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है. युवक और युवती की सगाई टूटी है. दोनों का समझौता हो गया था, लेकिन युवती का कहना है कि युवक बार-बार उसे परेशान करता था. युवती ने इस बात की शिकायत दोबारा से की है. वायरल वीडियो में पुलिस पर मारपीट का आरोप लगा है, इस पर युवक और उसकी मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.