ETV Bharat / state

दूधिए पर गिरा हाईटेंशन लाइन का तार, तड़प-तड़प कर मौत

बरेली में हाईटेंशन लाइन (high tension line) की चपेट में आकर एक दूधिये की मौत हो गई. परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

बरेली में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर दूधिये की मौत
बरेली में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर दूधिये की मौत
author img

By

Published : Jul 27, 2021, 9:27 PM IST

बरेली: जिले के थाना बारादरी क्षेत्र में स्थित ग्रीनपार्क कॉलोनी में मंगलवार को हाईटेंशन लाइन (high tension line) का तार गिरने से एक दूधिये की करंट (current shock) लगने से मौत हो गई. परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. फिलहाल, थाना बारादरी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

मृतक कमलजीत फरीदपुर के लाडपुर मुड़िया का रहने वाला था. वह बरेली शहर में दूध बेंचकर परिवार का भरण पोषण करता था. मंगलवार की सुबह कमलजीत ग्रीनपार्क कॉलोनी निवासी एक ग्राहक को दूध पहुंचाने गया था. तभी अचानक हाईटेंशन लाइन टूट कर दूधिये पर गिर गया. हालांकि, स्थानीय लोगों ने डंडे से मारकर करंट से छुड़ाने की भरकस कोशिश की, लेकिन देखते ही देखते दूधिया कमलजीत की तड़प-तड़प कर मौत हो गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घरवालों को घटना की सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मृतक कमलजीत के साथी रामपाल ने बताया कि वो अपने परिवार में इकलौता कमाने वाला था. उसकी मौत से परिवार के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है. स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रकरण में कार्रवाई और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है. एसएसपी रोहित सजवाण ने बताया कि अचानक बिजली का तार टूटकर गिरने से युवक की मौत हुई है. प्रकरण में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-दर्दनाक हादसा: बिजली का खंभा खड़ा कर रहे थे लोग, करंट लगने से तीन की मौत

बरेली में लगातार बिजली विभाग की लापरवाही सामने आ रही है. टूटते तार और जर्जर पोल हादसों का कारण बन रहे हैं. मालूम हो कि महज एक दिन पहले ही नवाबगंज थाना क्षेत्र में जमीन पर पड़े तारों में करंट उतरने से एक बच्चे की मौत हो गई थी. साथ ही एक महिला भी गंभीर रूप से झुलस गई थी.

बरेली: जिले के थाना बारादरी क्षेत्र में स्थित ग्रीनपार्क कॉलोनी में मंगलवार को हाईटेंशन लाइन (high tension line) का तार गिरने से एक दूधिये की करंट (current shock) लगने से मौत हो गई. परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. फिलहाल, थाना बारादरी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

मृतक कमलजीत फरीदपुर के लाडपुर मुड़िया का रहने वाला था. वह बरेली शहर में दूध बेंचकर परिवार का भरण पोषण करता था. मंगलवार की सुबह कमलजीत ग्रीनपार्क कॉलोनी निवासी एक ग्राहक को दूध पहुंचाने गया था. तभी अचानक हाईटेंशन लाइन टूट कर दूधिये पर गिर गया. हालांकि, स्थानीय लोगों ने डंडे से मारकर करंट से छुड़ाने की भरकस कोशिश की, लेकिन देखते ही देखते दूधिया कमलजीत की तड़प-तड़प कर मौत हो गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घरवालों को घटना की सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मृतक कमलजीत के साथी रामपाल ने बताया कि वो अपने परिवार में इकलौता कमाने वाला था. उसकी मौत से परिवार के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है. स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रकरण में कार्रवाई और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है. एसएसपी रोहित सजवाण ने बताया कि अचानक बिजली का तार टूटकर गिरने से युवक की मौत हुई है. प्रकरण में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-दर्दनाक हादसा: बिजली का खंभा खड़ा कर रहे थे लोग, करंट लगने से तीन की मौत

बरेली में लगातार बिजली विभाग की लापरवाही सामने आ रही है. टूटते तार और जर्जर पोल हादसों का कारण बन रहे हैं. मालूम हो कि महज एक दिन पहले ही नवाबगंज थाना क्षेत्र में जमीन पर पड़े तारों में करंट उतरने से एक बच्चे की मौत हो गई थी. साथ ही एक महिला भी गंभीर रूप से झुलस गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.