बरेली: मझौआ गंगापुर में मुहर्रम के दौरान हुए बवाल में पुलिस ने एक महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अन्य उपद्रवियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि मझौआ गंगापुर में मुहर्रम के दौरान हुए बवाल में भोजीपुरा इंस्पेक्टर मृदुलकांत शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सलमा पत्नी इशरत अली और सरदार अली को गांव से गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें: बरेली में ताजिया जुलूस के दौरान विवाद, जमकर हुआ पथराव
एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि आरोपी आरिफ व नाजिश को उसकी रिश्तेदारी से गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों को विधिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है. उन्होंने पथराव करते हुए वीडियो से भी उपद्रवियों की पहचान करने का काम किया जा रहा है. बता दें कि 9 अगस्त को मझौआ गंगापुर में मुहर्रम के जुलूस के दौरान डीजे बजाने के विरोध को लेकर दोनों समुदायों के लोगों के बीच बवाल हो गया था. पथराव, तोड़फोड़ और लूटपाट की घटना होने के बाद पुलिस ने उपद्रवियों के खिलाफ गंभीर धाराओं मे मामला दर्ज किया था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप